Urfi Javed New Video – कुछ नहीं मिला तो दो मोबाइल ही लटका लिए, Urfi का ये अंदाज देख यूजर हैरान  

By
On:
Follow Us

Urfi Javed New Videoउर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेन्स के लिए जानी जाती है यही कारण है की urfi आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कभी कांच तो कभी न्यूज़ पेपर ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो उर्फी ने इस्तेमाल ना की हो। हद तो तब हो गई जब उर्फी को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने अपने गले में दो मोबाइल फ़ोन ही लटका लिए और इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ये वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

सोशल मीडिया पर आया नया वीडियो(Urfi Javed New Video

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के अजीब से दिखने वाले ड्रेसिंग सेंस से लोग वाकिफ है, लेकिन इस बार का वीडियो सारी हदों को पार करते हुए बनाया गया है. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्फी जावेद को भले ही अभी फिल्मों का ऑफर नहीं  मिला हो लेकिन अपने बोल्ड और अजीब फैशनसेंस से वो फैंस को एंटरटेन करती रहती है. और इन दिनों उर्फी और हिंदुस्तानी भाउ का भी सोशल मीडिया वॉर चल रहा है।

यूजर्स के आ रहे रिएक्शन(Urfi Javed New Video

उर्फी जावेद के इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स देखने लायक है. एक यूजर्स ने तो उर्फी को लैपटॉप की स्कर्ट पहनने की सलाह दी है तो वहीं  दूसरे ने फैशन सेंस पर कमेंट किया है. याद दिला दे आपको उर्फी हमेशा अपने फैशनसेंस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं और उनका कहना है कि किसी की बातों से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो सुधरने वाली नहीं हैं. 

Source – Internet 

Leave a Comment