Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Urfi Javed New Look Viral : उर्फी के नए लुक ने सबको किया हैरान, सिम से सिम जोड़ कर बना डाली ड्रेस, दिखी डिजाइनर्स की मेहनत

By
On:

Urfi Javed New Look Viral उर्फी जावेद को आज के समय में हर कोई जानता है वो सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहा करती हैं। उर्फी अक्सर अपने अलग अलग फैशन सेन्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके डिज़ाइनर भी उनके कपड़ो के लिए कड़ी मेहनत मसक्कत करते रहते हैं। कभी कांच से बनी भारी भरकम खतरनाक ड्रेस तो कभी बोरे से बनी ड्रेस। अब जो उर्फी का नया लुक वायरल हो रहा है वो एक दम हटके है क्यूंकि उसमे उर्फी ने कपड़ो का नहीं बल्कि सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है जो अपने आप में एक अलग लुक है।

सिम से सिम जोड़कर डिज़ाइनर ने त्यार की Urfi की नई ड्रेस

उर्फी की सिम कार्ड वाली ड्रेस देखने में काफी सुंदर थी और लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इस ड्रेस को सिम कार्ड्स की मदद से बनाया गया है. उर्फी किई हेयर स्टाइलिस्ट, गीता जैसवाल (Geeta Jaiswal) ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें सिम कार्ड्स का ढेर नजर आ रहा है. इस वीडियो में सिम कार्ड्स में छोटे-छोटे छेद किए गए हैं और फिर उन्हें एक साथ जोड़ा गया है.

डिजाइनर्स को भी करनी पड़ी काफी मेहनत

एक के बाद एक, उर्फी की हेयर स्टाइलिस्ट ने दो वीडियोज शेयर की हैं. जहां पहली में सिम कार्ड्स को इकट्ठा करके उनमें छेद किए गए हैं वहीं दूसरे वीडियो में छल्लों की मदद से सिम कार्ड्स को आपस में जोड़ा गया है और फिर उससे ड्रेस को तैयार किया गया है. वीडियोज देखकर ऐसा लग रहा है कि इस ड्रेस को तैयार करने में उर्फी की टीम के पसीने छूट गए होंगे.

सिम कार्ड वाले लुक के बाद अब उर्फी ने एक और लुक शेयर किया जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे शीशों से अपने ब्रेस्ट्स और चेहरे को कवर किया हुआ है. इसके अलावा ऊपर की तरफ उर्फी ने कुछ नहीं पहना हुआ है

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Urfi Javed New Look Viral : उर्फी के नए लुक ने सबको किया हैरान, सिम से सिम जोड़ कर बना डाली ड्रेस, दिखी डिजाइनर्स की मेहनत”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News