UPSC Success Story – गरीब बच्चों को फ्री पढ़ाने से IFS बनने का सफर 

By
Last updated:
Follow Us

पहले बनीं SDM फिर IFS ऑफिसर 

UPSC Success Storyआजकल युवाओं में UPSC एग्जाम फाइट करने का काफी इंटरेस्ट बढ़ गया है जिससे की कई सक्सेस स्टोरी सामने आने लगी है। ऐसी ही एक सक्सेस स्टोरी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल हम एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया फिर SDM बनीं इसके बाद संचिता ने तैयारी जारी रखी और यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करके IFS अफसर बन गईं। 

बच्चों के फ्री में पढ़ाने के साथ सोशल वर्क | UPSC Success Story 

संचिता पंजाब की रहने वाली हैं. यहां तक पहुंचने के लिए संचिता ने कोचिंग का भी सहारा लिया था. संचिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से बीई केमिकल इंजीनियरिंग की और इसके बाद एमबीए किया. जब संचिता यूनिवर्सिटी में पढ़ती थीं तब वह गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया करती थीं. इसके अलावा संचिता सोशल वर्क्स में भी हिस्सा लेती थीं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संचिता ने पीसीएस 2019 में भी एग्जाम दिया था लेकिन उस समय क्लियर नहीं कर पाई थीं. जब उनका रिजल्ट आया तो वह इससे निराश नहीं हुई थीं. इसके बाद उन्होंने ज्यादा मेहनत और लगन के साथ तैयारी की और उसका रिजल्ट सबके सामने है. संचिता ने अपनी पढ़ाई के बारे में कहा कि वह यह नहीं गिनती की उन्होंने कितने घंटे पढ़ाई की. उन्होंने टारगेट सेट करके अपनी पढ़ाई की. उनका टारगेट रहता था कि पूरा कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए। 

Source – Internet 

1 thought on “UPSC Success Story – गरीब बच्चों को फ्री पढ़ाने से IFS बनने का सफर ”

Leave a Comment