Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

UPSC Success Story – मॉडल से IFS ऑफिसर बनीं ऐश्वर्या श्योराण

By
On:

Miss India Finalist भी रह चुकी हैं 

UPSC Success Story – आजकल युवाओं में UPSC एग्जाम फाइट करने का काफी इंट्रेस्ट बढ़ गया है जिससे की कई सक्सेस स्टोरी सामने आने लगी है। ऐसी ही एक सक्सेस स्टोरी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल हम एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मॉडलिंग करियर को छोड़ कर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी जिसके बाद उन्हें पहले एटेम्पट में ही सफलता प्राप्त हुई। इसमें सबसे बड़ी बात ये है की उन्होंने बिना किसी तरह की कोचिंग के ये परीक्षा पास की और IAS अफसर बन गईं 

IAS ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण | UPSC Success Story

हम जिन IAS ऑफिसर की बात कर रहे हैं वो हैं ऐश्वर्या श्योराण((IAS Officer Aishwarya Sheoran) ) जो की साल 2015 में मिस दिल्ली (Miss Delhi) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह अगले ही साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली ऐश्वर्या ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग की मदद के ही हासिल किया है. ऐश्वर्या ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE Exam) की तैयारी महज 10 महीने के भीतर ही कर ली थी. इसके लिए उन्होंने घर पर रह कर ही तैयारी की थी, जिसके परिणामस्वरूप वो अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने में सफल हुईं.  

काफी अच्छा था मॉडलिंग करियर | UPSC Success Story

बता दें कि ऐश्वर्या यूपीएससी की तैयारी से पहले मॉडलिंग (Modelling) किया करती थीं. उनका मॉडलिंग करियर भी काफी अच्छा चल रहा था और वह साल 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस चुनी गई थीं. इसके बाद उन्होंने इसी प्रकार मॉडलिंग में कई बेहतरीन मुकाम हासिल किए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. उन्होंने साल 2018 में सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) के लिए तैयारी शुरू की और महज 10 महीने की तैयारी में ही परीक्षा पास कर सफलता हासिल कर ली। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “UPSC Success Story – मॉडल से IFS ऑफिसर बनीं ऐश्वर्या श्योराण”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News