Today Gold Silver Rate: देशभर में अब सहालग का समय चल रहा है, जिसके चलते हर तरह के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। वस्त्रों से लेकर ज्वेलरी तक में खूब बिक्री हो रही है, जिससे विक्रेताओं के चेहरे भी खिले हैं। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें।
सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 800 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जो खरीदारी का अवसरा आपने हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। इसके अलावा चांदी के रेट में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसलिए शादी ब्याह वाले परिवार जल्द मार्केट पहुंचे और खरीदारी कर घर लाएं।
यह भी पढ़े – PM Modi In Sydney – ऑस्ट्रेलियाई PM ने मोदी को कहा बॉस, मोदी बोले दुनिया एक परिवार
जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में इसकी कीमत में काफी इजाफा दर्ज किया जा सकता है। मार्केट में सोना चढ़कर 61000 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही चांदी बढ़कर 72500 रुपये प्रति किलो पर बिकी।
तुंरत जानिए सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट | Today Gold Silver Rate
अगर आप सर्राफा मार्केट में सोना खरीदने का प्लान बन रहे हैं तो पहले कैरेट का रेट का हिसाब जान लें, नहीं तो ठगी का शिकार हो जाएंगे। बाजार में कैरेट के हिसाब से सोने का रेट लिस्ट किया जाता है। मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 60275 रुपये दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट 60034 रुपये रहा।मार्केट में 22 कैरेट वाला गोल्ड 55212 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। 18 कैरेट वाला 45206 रुपये और 14 कैरेट वाला 35261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े – शादी से भागा दूल्हा तो सिमरन बन गई दुल्हन,20 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा दूल्हे को,हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा