Upcoming Electric Cars – Thar – Scorpio समेत आने वाली हैं 12 Electric कार 

By
On:
Follow Us

हुंडई और मारुती की गाड़ियां भी लिस्ट में शामिल 

Upcoming Electric Carsभारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इस दिशा में, कंपनियाँ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्पेस में आ रही हैं और अपने ईवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं। आने वाले कुछ सालों में कई पेट्रोल-डीजल कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होने की संभावना है, और इसके साथ ही हम आपको 12 इस दिशा में आगामी कारों के बारे में बताते हैं।

MAHINDRA – Thar, Scorpio, XUV 700 | Upcoming Electric Cars 

महिंद्रा की ये तीनो गाड़ियों के इलेक्ट्रिक अवतार में आने की संभावना आने वाले 2 से 3 सालों में है। इन्हे  INGLO-P1 डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रखा जाएगा। 

TATA – HARRIER, TATA SAFARI, TATA PUNCH

सेफ्टी के मामले में सबसे सुरक्षित कंपनी TATA भी आने वाले समय में पंच.ईवी लॉन्च करने की तैयारी में है। और इसके अगले दो साल के अंदर  हैरियर.ईवी और सफारी.ईवी लॉन्च की जा सकती हैं। 

अगले दो साल के अंदर  हैरियर.ईवी और सफारी.ईवी लॉन्च की जा सकती हैं

HYUNDAI – CRETA, EXTER | Upcoming Electric Cars

क्रेटा ईवी के 2025 की शुरुआत में बाजार में आने की उम्मीद है. वहीं, हुंडई एक्सटर ईवी को आगामी टाटा पंच.ईवी के मुकाबले में लाए जाने की उम्मीद है। 

HONDA ELEVATE

होंडा कार्स इंडिया ने एलिवेट का हाइब्रिड वर्जन ना लॉन्च करके सीधे इसके ईवी वर्जन को लॉन्च करने का फैसला लिया है. यह अगले तीन सालों में आ सकती है। 

MARUTI SUZUKI WAGONR, JIMNY | Upcoming Electric Cars

मारुति सुजुकी ने वित्तीय वर्ष 2030 तक 6 नए ईवी मॉडल पेश करने की योजना बनाई है. इनमें जिम्नी और वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल होने की संभावना है। 

RENAULT KWID

रेनो क्विड ईवी पहले से ही चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में डेसिया स्प्रिंग ईवी के तौर पर उपलब्ध है. उम्मीद है कि यह 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक भारतीय सड़कों पर आ जाएगी। 

Source Internet