Upcoming Bikes in India – साल खत्म होने से पहले ये 3 धाकड़ बाइक होंगी लॉन्च,

By
On:
Follow Us

Upcoming Bikes in India – साल खत्म होने से पहले ये 3 धाकड़ बाइक होंगी लॉन्च,

Upcoming Bikes in India – साल 2023 जल्द ही खत्म होने वाला है और इस दौदरान भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में कई नए और बेहतरीन प्रोडक्ट देखने को मिले हैं। साल खत्म होने के साथ ऑटो उत्साही लोगों की उम्मीदें और बढ़ रही हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 2023 के अंत तक भारतीय बाजार के अंदर कई जबरदस्त बाइक्स आने वाली हैं। इसमें RE Himalayan 450, Yamaha R3 और MT-03 व Aprilia RS457 शामिल है। आइए, इन बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़े – Cobra Aur Billi Ka Video – बिल्ली ने किंग कोबरा में जड़ा जोरदार थप्पड़, भगा भागकर किया बुरा हाल,

Royal Enfield Himalayan 450

हिमालयन 450 ने इस साल सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है। रॉयल एनफील्ड 24 नवंबर को मोटोवर्स में हिमालयन 450 लॉन्च करेगी। हिमालयन 450 में एक बिल्कुल नया लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जिसे शेरपा 450 नाम दिया गया है। यह 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम उत्पन्न करता है। इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Yamaha R3 और MT-03

यामाहा ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी बड़ी बाइक्स लाने का फैसला कर लिया है। भारतीय बाजार में एंट्री मारने वाली पहली दो मोटरसाइकिलें R3 और MT-03 हैं। दोनों मोटरसाइकिलें सीबीयू रूट से आएंगी, इसलिए उनकी कीमत बहुत आक्रामक नहीं होगी। R3 एक पूरी तरह से फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जबकि MT-03 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर होगी। यामाहा दोनों मोटरसाइकिलें 15 दिसंबर को लॉन्च करेगी। दोनों मोटरसाइकिलें 321 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित हैं, जो 41.4 बीएचपी की अधिकतम पावर और 29.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़े – Black Friday Sale में इन स्मार्टफोन पर आई बंपर डील, 15000 से लेकर 30000 तक मिलेगी छूट,

Aprilia RS457

अप्रिलिया इंडिया ने हाल ही में RS457 को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया है। ये मोटरसाइकिल भारत में ही बनाई जाएगी और दिसंबर के अंत या अगले साल की शुरुआत में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। RS457, RS660 का छोटा संस्करण जैसा दिखता है। इस मोटरसाइकिल को मोटोजीपी 2023 में भी प्रदर्शित किया गया था। इस मोटरसाइकिल को पावर देने वाला 457 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 47 बीएचपी के लिए ट्यून किया गया पैरेलल-ट्विन इंजन है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।