Unnat Krushi: अगर आप भी बनना चाहते हो उन्नत किसान तो इस सेंटर पर वैज्ञानिक,बताएगे सही किसानी करने का तरीका

By
On:
Follow Us

अगर आप भी बनना चाहते हो उन्नत किसान तो इस सेंटर पर वैज्ञानिक,बताएगे सही किसानी करने का तरीका

Unnat Krushi: यदि आप भी बीएससी एग्रीकल्चर या फिर एग्रीकल्चर से रिलेटेड डिग्री हैं और किसी में अच्छा मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं, तो मुरादाबाद के मनोहरपुर स्थित एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर पर आ सकते हैं. जहां पर आपको खेती किसानी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इस प्रशिक्षण केंद्र पर जनरल किसान और कम पढ़े-लिखे किसान भी जाकर प्रशिक्षण ले सकते हैं. यह सब मुफ्त है.

वैज्ञानिक,बताएगे सही किसानी करने का तरीका

मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मेंदीरत्ता ने बताया कि समय-समय पर सरकार कई योजनाएं चलाती हैं. एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर भारत सरकार की ऐसी ही योजना है. इसमें जिन लोगों ने कृषि में स्नातक यानी बीएससी एग्रीकल्चर किया है. या फिर उनके पास बीटेक एग्रीकल्चर या डिप्लोमा एग्रीकल्चर या फिर बीएससी होम साइंस की डिग्री है, उन लोगों को हम एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं. यह भारत सरकार की ऑटोनॉमस बॉडी राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा संचालित है. हमारा केंद्र इसका ट्रेनिंग पार्टनर है.

किसानी में अच्छा मुनाफा कमाने की देते हैं जानकारी

अगर आप भी बनना चाहते हो उन्नत किसान तो इस सेंटर पर वैज्ञानिक,बताएगे सही किसानी करने का तरीका डॉ. दीपक मेंदीरत्ता ने बताया कि जिन लोगों ने बीएससी एग्रीकल्चर या बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है, उन्हें हम सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हैं. खेती-किसानी में मुनाफा कैसे हो, इसकी देते हैं. उन्होंने बताया कि जो जनरल किसान कम पढ़े लिखे हैं, वह भी भारत सरकार की योजना आत्मा की सहायता से प्रशिक्षण ले सकते हैं. इसके तहत किसानों को बताया जाता है कि वह अच्छी खेती कैसे करें. अपनी आय में कैसे वृद्धि करें या फिर जो आप खेती कर रहे हैं, उसमें कैसे मुनाफा कमा सकते हैं. इन सभी बातों का प्रशिक्षण देकर किसानों को जागरूक किया जाता है.

यह भी पढ़े: India Post Recruitment 2024 – भारतीय डाक विभाग ने निकली सीधी बंपर भर्ती, आज ही करे आवेदन,

यह भी पढ़े: Gold Silver Price Today – सोने और चांदी की कीमत में दिखी गिरावट, जानिए आज का ताज़ा भाव,