Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Unique Restaurant – यहाँ मूक बधिर इशारों में चलाते है रेस्टोरेंट 

By
Last updated:

शहर में फेमस है पोहा एण्ड शेड्स रेस्टोरेंट

Unique Restaurantइन दिनों एक रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है जहाँ मूक बधिर लड़के लड़किया इशारों इशारों में अपना व्यापार चला रहे हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं जबलपुर के नैनीताल में स्थित पोहा एण्ड शेड्स  नाम से एक रेस्टोंरेंट की। जहाँ कुछ मूक बधिर लड़के-लड़कियां मिलकर अपना अपना काम करते हैं। इस रेस्टोरेंट की सबसे ख़ास बात ये है की यहाँ न कोई नौकर है और न कोई मालिक है। 

नौ लोगों की है टीम | Unique Restaurant 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूक बधिर लड़के-लड़कियों को आसानी से नौकरी न मिलने के कारण सभी ने यह फैसला किया ने अपना खुद का ही रेस्टोरेंट खोला जाए। नौ लोगों की एक टीम के साथ मिलकर पोहा और शेड्स नामक रेस्टोरंट खोला है। ऑर्डर लेने के लिए मूक बधिर और लोगों के बीच एक व्यक्ति कड़ी का काम करता है।

इशारों में होता है काम | Unique Restaurant 

इस रेस्टोरेंट को जो बात ख़ास बनाती है वो ये है की यहां पर काम करने वाले सभी लोग इशारों-इशारों में ही काम करते हैं। साथ ही ये लोग ग्राहक के इशारों को भी समझ कर उन्हें उनकी मनपंसद चीज खाने को देते हैं। यहां आने वाले ग्राहक भी अब इन सभी मूक बधिर लड़के-लड़कियों की तारीफ कर रहे हैं।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News