खेत को पक्षियों से बचाने का इस शख्स ने लगाया अनोखा जुगाड़, जुगाड़ वाला वीडियो हो रहा जमकर वायरल

By
On:
Follow Us

खेत को पक्षियों से बचाने का इस शख्स ने लगाया अनोखा जुगाड़, जुगाड़ वाला वीडियो हो रहा जमकर वायरल, कई फसलें ऐसी होती हैं जिन्हें पक्षियों से बचाना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो ये सारी की सारी फसल खाकर चली जाती हैं. मक्का की फसल भी ऐसी ही फसलों में से एक है।

किसान खेत में दिनभर मेहनत करके अपनी फसल को पक्षियों से बचाते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं फसल बचाने का एक अनोखा जुगाड़, जिसे अपनाकर कई किसानों ने काफी फायदा उठाया है. तो चलिए जानते हैं ये जुगाड़ कैसे काम करता है।

यह खबर भी पढ़िए – Optical illusion: बड़े बड़े धुरंधरों के 7 सेकंड में 70 के भीड़ में 40 अंक को ढूंढने में निकले पसीने, ढूंढ लिया तो कहलाओगे चाणक्य का नाती

इस जुगाड़ से बिना मेहनत के बचाएं फसल

इस जुगाड़ को बनाने के लिए आपको एक पंखा, एक लकड़ी की डंडी और लोहे का कोई बर्तन चाहिए होगा. सबसे पहले पंखे को लकड़ी की डंडी पर बांधकर खेत में लगाना होगा. अब जब हवा चलती है तो पंखा घूमता है और उसके पीछे बांधे गए बर्तन से आवाज आती रहती है।

बिना कोई झंझट के पक्षियो से बचाये फसल

इस तरह खेत में कोई ना होने पर भी आपकी फसल पक्षियों से सुरक्षित रहेगी, इस आवाज की वजह से खेत से दूसरे जानवर भी दूर रहेंगे. क्योंकि उन्हें लगेगा कि खेत में कोई है जो फसल की रखवाली कर रहा है. तो अगर आप खेत पर खड़े होकर निगरानी नहीं करना चाहते हैं तो आप ये जुगाड़ अपना सकते हैं. ये लगातार खेत में आवाज करता रहेगा.

वायरल वीडियो में देखें जुगाड़ कैसे करता है काम

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हवा के चलने से पंखा तेजी से घूम रहा है और लगातार आवाज आ रही है. जिससे पक्षियों के साथ-साथ अन्य जानवर भी खेत से भाग जाएंगे. ये जुगाड़ बनाने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा. इसे लकड़ी की मदद से मजबूती से लगाया गया है. आप भी इसे वीडियो में देख सकते हैं.

Durgesh Bhadre

दुर्गेश भद्रे अनुभवी डिजिटल कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी नौकरी एवं योजनाओ और मनोरंजन के बारे में लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

2 thoughts on “खेत को पक्षियों से बचाने का इस शख्स ने लगाया अनोखा जुगाड़, जुगाड़ वाला वीडियो हो रहा जमकर वायरल”

Comments are closed.