Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Electric Sport Bike: धांसू लुक और दमदार फीचर्स वाली ये नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक मचा रही तबाही, मिल रही 300Km की रेंज,

By
On:

Ultraviolette F77 Electric Sport Bike: अगर आप कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। वैसे देखा जाए ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक अमेजिंग बाइक मौजूद हैं। आपको इनमें कम रेंज से लेकर लंबी रेंज वाली बाइक मिल जाएंगी। वैसे अगर आपको इलेक्ट्रिक बाइक खरीदनी है तो शानदार रेंज वाली Ultraviolette f77 Electric Sport Bike खरीद सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर करीब 300 किमी की रेंज देती है।

यह भी पढ़े – TVS Raider SmartXonnect बाइक मात्र 12,000 रुपये के साथ घर ले आएं, मिल रहा दमदार माइलेज,

Ultraviolette F77 Electric Sport Bike कीमत और EMI प्लान

वैसे Ultraviolette F77 Electric Sport Bike की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर आदि आते हैं। वैसे अब इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 3 लाख 8 हजार रुपये रखी गई है। हालांकि अगर आपका बजट ज्यादा न हो तो EMI प्लान के जरिए अपना बना सकते हैं। बस आपको शुरुआत में कुछ डाउनपेमेंट देनी होगी। वहीं Ultraviolette की ऑफिसियल वेबसाइट पर महज 10 हजार रुपये की टोकन कीमत पर बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Top 5 Gaming Smartphones: 8GB Ram वाले ये सबसे बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, माखन की तरह दौड़ेगा Pubg

Ultraviolette F77 Electric Sport Bike की बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Ultraviolette F77 Electric Sport Bike के अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग खासियत है। इसका एयरस्ट्राइक अपडेटेड वर्जन 206km की रेंज देता है। इसका दूसरा शैडो वर्जन 307km की रेंज देता है। इसमें 10.3 kWh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने में करीब 5 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 130kmph है। Ultraviolette F77 Electric Sport Bike महज 8 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफतार रफ्तार पकड़ लेती है।

यह भी पढ़े – Royal Enfield ने छक्के छुड़ाने आई Mahindra की नई चमचमाती बुलेट, मिलेगा एनफील्ड से ज्यादा पॉवरफुल इंजन,

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Electric Sport Bike: धांसू लुक और दमदार फीचर्स वाली ये नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक मचा रही तबाही, मिल रही 300Km की रेंज,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News