TVS Raider SmartXonnect बाइक मात्र 12,000 रुपये के साथ घर ले आएं, मिल रहा दमदार माइलेज,

TVS Raider SmartXonnect Bike: TVS कंपनी ने हाल ही में अपनी जबरदस्त बाइक TVS Raider SmartXonnect अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था। यह बाइक 125 cc में काफी स्टाइलिश और धांसू वाली बाइक मानी जाती है। इसमें टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़े – Top 5 Gaming Smartphones: 8GB Ram वाले ये सबसे बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, माखन की तरह दौड़ेगा Pubg

TVS Raider SmartXonnect 2023 Price and Finance Plan

इस TVS Raider SmartXonnect की कीमत 1,00,820 रुपये (शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। यह तीन वेरिएंट ड्रम, डिस्क और SmartXonnect में उपलब्ध है। अगर आपको इस बाइक को खरीदना है तो आप इसे फाइनेंस प्लान के तहत खरीद सकते हैं। आइए आपको इसके डाउनपेमेंट और ईएमआई की डिटेल बताते हैं।

वैसे इस बाइक के एंट्री-लेवल ड्रम-ब्रेक वेरिएंट की कीमत 85,973 रुपये है। वहीं इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ उतारे गए SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 1,00,820 रुपये है। वहीं ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत 1,15,576 रुपये है।

यह भी पढ़े – Royal Enfield ने छक्के छुड़ाने आई Mahindra की नई चमचमाती बुलेट, मिलेगा एनफील्ड से ज्यादा पॉवरफुल इंजन,

फाइनेंस प्लान के तहत खरीदने पर SmartXonnect डिस्क वेरिएंट के लिए 12,000 रुपये का भुगतान डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको 1,03,576 रुपये का लोन लेना होगा। लोन चुकाने के लिए 36 महीने यानी 3 साल का समय दिया जाएगा। डाउन पेमेंट के बाद बाकी की रकम को चुकाने के लिए हर महीने 3,328 रुपये की ईएमआई देनी होगी। लोन की रकम चुकाने के साथ 9.7 फीसदी सालाना दर से ब्याज देना होगा।

TVS Raider SmartXonnect इंजन और पावर

कंपनी ने इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन लगाया है। यह इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार यह बाइक 67 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

TVS Raider SmartXonnect की टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह TVS Raider SmartXonnect में 22.04 सेकेंड में 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका वजन 123 किलो है।

यह भी पढ़े – Kisan Ka Desi Jugaad – खेत की मेड़ में पानी भरने लगाया इंजीनियर दिमाग, ये है देसी जुगाड़  

फीचर्स के तौर पर इसमें वॉयस असिस्ट, राइड रिपोर्ट, ETFi टेक्नोलॉजी, IntelliGO, एम्बिएंट सेंसर, ह्यूमन मशीन इंटरफेस ऑपरेशन, वेदर अपडेट्स, स्पोर्ट्स अपडेट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह दो कलर ऑप्शन येलो और ब्लैक के साथ उपलब्ध है।

Leave a Comment