सांडिया जोड़ के पास टर्निंग में दो बाइक में हुई भिड़ंत,तीन घायल
मुलताई:- मुलताई मासोद रोड पर ग्राम सांडिया जोड़ के पास दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है सोमवार दोपहर ग्रामो में फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले गायत्री नगर मुलताई निवासी हवलदार पिता मंचन सिंह नायक 55 साल बाइक पर सवार होकर मासोद से मुलताई आ रहा था। वही ग्राम गोरेगांव झल्लार निवासी श्रीराम पिता गोविंद यादव 24 साल और सोनू पिता किसन 23 साल बाइक पर सवार होकर मुलताई से मासोद की ओर जा रहे थे।इस दौरान ग्राम सांडिया जोड़ के आगे टर्निंग में दोनों बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार, हवलदार नायक, श्री राम और सोनू
बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तीनों के पैर में गंभीर चोट आई ।दुर्घटना की सूचना पर डायल हंड्रेड वाहन मौके पर पहुंचा। वाहन में पदस्थ नगर सैनिक नारायण मालवीय ने बताया तीनों घायलों को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां तीनों का उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर किया है।