TVS XL100 – 80kmpl के माइलेज के साथ आ रही है ये धांसू बाइक 

By
On:
Follow Us

कीमत सिर्फ 45 हजार लेकिन क्षमता काफी ज्यादा 

TVS XL100भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की बात करें तो वो हैं बाइक्स यानी टू व्हीलर। इसका सबसे बड़ा कारण है ट्रैफिक क्यूंकि बाइक कहीं से भी आसानी से निकल जाती है। ऐसे में लोग कम कीमत में ज्यादा क्षमता और फीचर्स वाली बाइक की तलाश में रहते हैं। इसीलिए आज हम आपको ऐसी ही एक बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत भी है साथ में माइलेज भी अच्छा और सामान चाहे आप जितना लोड कर लें। 

टीवीएस एक्सएल 100 | TVS XL100  

जी हाँ हम बात कर रहे हैं टीवीएस एक्सएल 100 की जिसकी कीमत केवल 45000 रुपये से शुरू होती है और यह लगभग 80 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है। यह एक मोपेड है, जो सामान भी लोड करके भी आसानी से आपको एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकती है। 

माइलेज और इंजन 

टीवीएस एक्सएल 100 में 99.7 सीसी पेट्रोल इंजन है, जो 4.4बीएचपी जनरेट करता है. यहइंजन करीब 6.5 एनएम टॉर्क देता है. टीवीएस एक्सएल 100 काफी हल्की है. इसका कर्ब वेट 89 किलोग्राम है. यह 80 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा तक का माइलेज देने में सक्षम है। 

किक और सेल्फ स्टार्ट | TVS XL100  

इसमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट, दोनों ऑप्‍शन हैं. हालांकि, सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट महंगा है. यह कुल 6 वेरिएंट में आती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 59,695 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। 

ये हैं फीचर्स 

इसमें सामान्य फीचर हैं. यह ड्रम ब्रेक, एनालॉग स्टाइल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और डीआरएल के साथ आती है. इसके फ्रंट में कॅरियर भी मिलता है, जिसपर आप लग्गेज को लोड कर सकते हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment