ये New Electric Scooter सिर्फ 2 घंटे के चार्ज पर दौड़ेगी 100KM तक , लुक ने सारी गाड़िओ को किया फ़ैल,

By
On:
Follow Us

TVS Creon Electric Scooter: भारत में आप अभी के दौर में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का क्रेज काफी अच्छे से देख सकते है। जहा पे आपको हर कोई इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन ही खरीदना चाहते है। इसका मुख्य कारण ये भी है की भारत में पेट्रोल और डीजलों की कीमत में हमेशा उतार चढ़ाओ देखन को मिलते रहते है, जिससे लोग काफी परेशान हो चुके है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आज आपको जानकारी देने वाले है एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है जो सिर्फ 2 घंटे के चार्ज पे 100km की रेंज देती है।

यह भी पढ़े - Kawasaki W175 ने Bullet के सेक्सी लुक ने मार्किट में मचा दिया भौकाल, Yamaha RX100 को उठा के पटका,

TVS Creon Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर पावर

जिस Electric Scooter के बारे में आपको बताएंगे उसका नाम TVS Creon Electric Scooter है। जिसमे कंपनी ये दावा करती है की इसे आप सिंगल चार्ज पे 100km की दूरी तक चला सकते है। वही इसमें आपको 40 Ah की क्षमता वाली लीथियम आयन बैटरी दी गई है। जिसके साथ 1200 वाट की पावर की मोटर को जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टायर के बाते में बताए तो ये ट्यूबलेस टायर होने वाली है।

TVS Creon Electric Scooterटॉप स्पीड, फीचर्स और ब्रेक

वही इस Electric Scooter की टॉप स्पीड की ओर ध्यान दे इसमें आपको 90km/hr की दमदार स्पीड मिलने वाला है। ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे इतनी बेहतरीन स्पीड देखन को बहुत ही कम मिलती है। इस Electric Scooter में आपको कई फीचर्स भी मिलने वाले है जिसमे आपको डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और एंटीथैप्ट अलार्म जैसी खास फीचर्स दी गई है। इसकी ब्रेकिंग सिस्टम में आपको फ्रंट और रियर दोनो में डिस्क ब्रेक मिलने वाली है।

बैटरी40A क्षमता वाली लीथियम आयन
मोटर1200 वाट
रेंज100 किलोमीटर
टॉप स्पीड90 किमी/घंटा
कीमत1.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
इंजनइलेक्ट्रिक

TVS Creon Electric Scooter कीमत और चार्जिंग टाइम

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो अभी आधिकारिक रूप से इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नही है मगर एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के बाजार में इसकी कीमत करीब 1.20 लाख तक हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास चीज इसकी चार्जिंग टाइम होने वाली है जिसमे आप सिर्फ 2 से 3 घंटे के अंदर इसे पूरी तरह से चार्ज कर पाएंगे।

यह भी पढ़े - Maruti Suzuki YY8 – मार्केट में आने वाली है Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 400km की रेंज  

Leave a Comment