Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विदाई समारोह में मस्क को ट्रंप का ‘सोने की चाबी’ वाला सरप्राइज, जानें क्यों है ये खास?

By
On:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एलन मस्क के लिए ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से उनके फेयरवेल पर आयोजित की गई. यह तब हुआ जब मस्क ने ट्रंप प्रशासन में 130 दिन बिताए. इसमें हजारों सिविल सेवकों को नौकरी से निकाला गया. अमेरिकियों के व्यक्तिगत डेटा के संभावित दुरुपयोग को लेकर दर्जनों मुकदमे चलाए गए.

प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने टेस्ला के सीईओ को दुनिया के अब तक के सबसे बेहतर व्यापारिक नेताओं में से एक कहा. अमेरिका के राष्ट्रपति ने मस्क की पीढ़ियों में सबसे व्यापक और परिणामकारी सरकारी सुधार कार्यक्रम का नेतृत्व करने के लिए उनकी तारीफ भी की.

ट्रंप ने कहा कि एलन ने बहुत ही अच्छी सेवा की. उनके जैसा कोई नहीं है. उन्हें तीरों और गोफन से गुजरना पड़ा, जो कि शर्मनाक है. क्योंकि वह एक अविश्वसनीय देशभक्त हैं. अच्छी खबर यह है कि देश के 90 प्रतिशत लोग यह जानते हैं और वे इसकी सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि वे वास्तव में उनके द्वारा किए गए काम की सराहना भी करते हैं.

आखिर क्यों खास है चाबी?

ढेरों प्रशंसा भरे शब्दों के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेस्ला के सीईओ को एक सोने की चाबी गिफ्ट के तौर पर दी. बड़ी चाबी एक लकड़ी के बक्से में थी और यह चाबी संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पिछले कार्यकाल की है. ये खास इसलिए है क्योंकि ये चाबी व्हाइट हाउस की थी.

2022 में आई ब्रेकिंग हिस्ट्री नामक किताब में ट्रंप के दामाद और पूर्व वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर ने बताया कि कैसे उन्होंने 2020 में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए भी यही चाबी बाहर निकाली थी. उन्हें चाबी देते हुए ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा था कि यह चाबी खास तरह की चाबी का प्रतीक है, जो मैंने और प्रथम महिला ने प्रधानमंत्री और इजरायल की प्रथम महिला को दी है.

नेतन्याहू को विशेष उपहार देते हुए ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने कहा था कि यह एक चाबी है, हम इसे व्हाइट हाउस की चाबी कहते हैं और यह हमारे देश और हमारे दिलों की चाबी है. किताब में दावा किया गया है कि ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री से कहा कि यह पहली चाबी है जो मैं किसी को दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह चाबी नेतन्याहू को व्हाइट हाउस में प्रवेश करने देगी, भले ही ट्रंप राष्ट्रपति न हों.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News