Triumph Trident 660 Launch – बाइक लवर के दिलो पर राज करने Triumph का स्पेशल एडिशन हुआ लांच,
Triumph Trident 660 Launch – बाइक लवर के दिलो पर राज करने Triumph का स्पेशल एडिशन हुआ लांच, ट्रायंफ ने बाजार में अपनी नई ट्राइडेंट 660 की खास स्पेशल एडिशन लॉन्च की है। इस वर्शन को “स्लिपरी सैम” कहा जा रहा है, जो कि 1970 के दशक की एक लोकप्रिय रेस बाइक का ट्रिब्यूट है। इसमें खास पेंट स्कीम और अन्य एक्सेसरीज शामिल हैं। यह बाइक 750cc ट्रायंफ ट्राइडेंट के आधार पर बनाई गई है और उस समय आइल ऑफ मैन टीटी रेस में काफी प्रभावी रही थी।
ये भी पढ़े – Jugaad Video: शख्स ने Maruti Alto कार में लगा डाले SUV के टायर, ये जुगाड़ देख इंजीनियर भी हो जायगे दंग,
कंपनी ने इस बाइक में नया कलर स्कीम लाया है। अब यह बाइक लाल रंग के साथ सफेद और मैटेलिक ब्लू कलर में उपलब्ध है। साथ ही, साइड और टैंक पर नंबर 67 ग्राफिक्स भी हैं। इसके अलावा, ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।
Triumph Trident 660 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसमें दो राइडिंग मोड (रोड और रेन) और एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें कलर TFT-डैश भी दिया गया है। जिससे आप इसके कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। यह बाइक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है।
ये भी पढ़े – Kheti Kisani Jugaad | एक चादर के जुगाड़ से बचेगी आम की फसल
कंपनी ने अपनी इस बाइक में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 660cc का इनलाइन थ्री-सिलिंडर इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 81hp की पॉवर और 64Nm का टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। जो इसे बेहतर परफॉर्म करने में भी मदद करती है। यह बाइक एक बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आती है। जो इसके स्टैंडर्ड वर्जन में ऑप्शनल के तौर पर आती है। इस बाइक में मिलने वाले सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसमें शोवा यूएसडी फोर्क और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक लगा हुआ है। जबकि ब्रेकिंग के लिए इसके आगे की तरफ ट्विन 310mm डिस्क और पीछे की तरफ 255mm डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
4 thoughts on “Triumph Trident 660 Launch – बाइक लवर के दिलो पर राज करने Triumph का स्पेशल एडिशन हुआ लांच,”
Comments are closed.