इंटरनेट पर हुआ वायरल
Tricky Question – इन दिनों इंटरनेट पर आए दिन कई तरह के इंटरेस्टिंग सवाल और पजल वायरल होते रहते हैं। जिसका जवाब दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इसमें पहेलियाँ, पजल, और ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे चैलेंज शामिल होते हैं। अब ऐसा ही एक और चैलेंज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की तीन ट्रकों से जुड़ी एक तस्वीर है जिसमे एक सवाल पूछा गया है। जिसका जवाब हर कोई आसानी से नहीं दे पा रहा है।
वायरल हो रहा है सवाल | Tricky Question
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Science girl नाम के अकाउंट से शेयर हुई इस तस्वीर में तीन ट्रक नजर आ रहे हैं. पहले ट्रक में पानी का बहाव ऊपर से नीचे की ओर नजर आ रहा हैं. वहीं बीच वाले ट्रक में पानी एक समान लेवल पर है, जबकि तीसरे और आखिरी ट्रक में पानी आगे की तरफ भरा हुआ नजर आ रहा है और इसका ढलान पीछे की तरफ है. पहेली ये है कि यूजर्स को ये जवाब देना है कि, इन तीनों में से कौन सा ट्रक चल रहा है।
Thoughts? pic.twitter.com/7ETN2VOe48
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) September 12, 2023
जवाब देने की लगी होड़ | Tricky Question
इस तस्वीर को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पर कमेंट कर लोग अपने-अपने जवाब दे रहे हैं।