Betul News – प्राथमिक शिक्षक डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

By
Last updated:
Follow Us

गॉर्ड के माध्यम से ले रहे थे रिश्वत 

Betul Newsशाहपुरएकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त रंगे हाथों पकड़ा ।आवेदक आलोक कुमार सिंह निवासी भोपाल द्वारा दिनांक 8/ 9/ 2023 को शिकायती आवेदन दिया उसके द्वारा मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से शासकीय विभागों मैं उपकरण एवं सामग्री की सप्लाई की जाती है एवं एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल शाहपुर जिला बैतूल में मेस का संचालन कार्य किया जा रहा है ।

महाकाल ट्रेडिंग एजेंसी एवं मित्रों की फर्म के माध्यम से सामग्री एवं उपकरण सप्लाई की थी उक्त फर्मो को हुए भुगतान के एवज में इंद्र मोहन तिवारी प्राथमिक शिक्षक एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल शाहपुर जिला बैतूल द्वारा 10% के मान से 400000/- रुपए एवं मेस संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई ।

आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराया गया आज दिनांक 12/ 9/2023 को आरोपी इंद्र मोहन तिवारी अपने साथी गुल्लू सिंह चपरासी को एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के माध्यम से रिश्वत डेढ़ लाख रुपए पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा आरक्षक अवध,आरक्षक राजेंद्र पवन एवं आरक्षक संदीप सिंह द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment