मुलताई -2018 बैच की आईएएस अधिकारी मुलताई एसडीएम हरप्रीत सिमरन कौर का तबादला हो गया है । उन्हें मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में उपसचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

यह तबादला मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा किया गया है।उनके स्थान पर अभी मुलताई का एसडीएम किसे बनाया गया है, उसको लेकर कोई नियुक्ति नहीं हुई है।
हर सिमरनप्रीत कौर मुलताई में पिछले 2 सालों से पदस्थ है। गौरतलब है कि हरप्रीत सिमरन कौर शाहपुर एसडीएम के पद पर भी पदस्थ रही है ।