train me saanp – ट्रेन में सांप देख यात्रियों के छूटे पसीने 

By
On:
Follow Us

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

train me saanpसोशल मीडिया पर साँपों से जुड़े अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन जहाँ तक बात है तो लोगो को भी सांप का खौफ तो होता है मगर वो इनसे जुड़े वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं।

ऐसे में सांप से जुडी एक तस्वीर इंटरनेट पर जम कर वायरल हो रही है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक सांप रेंगता हुआ मेट्रो में पहुँच जाता है रभी ट्रैन में मौजूद यात्रिओं में भगदड़ मच जाती है। तस्वीर में देखा जा सकता है की सांप रेंगते हुए गेट के पास आ गया है। 

ट्रेन में सांप | train me saanp 

चौंका देने वाले इस वायरल हो रहे पोस्ट में देखा जा सकता है कि, चलती ट्र्रेन में एक सांप मंडराता नजर आ रहा है. देखने में यह सांप किसी मक्‍के की तरह दिखाई पड़ रहा है, जो कि ठीक दरवाजे के पास घूम  रहा है. तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, शायद कॉर्न स्‍नेक (corn snake on a train) भी बाहर निकलने की कोशिश कर रहा होगा, लेकिन उसे रास्ता नहीं मिल रहा है | ब

ताया जा रहा है कि, यह ट्रेन शिपली से लीड्स ती तरफ जा रही थी, जब ट्रेन में सांप को रेंगते हुए देखकर यात्रियों की हालत खराब हो गई। 

वायरल हुई पोस्ट | train me saanp 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सोफी जॉनस्‍टोन नाम की एक मह‍िला यात्री ने लिखा कि, शिपली से लीड्स जाने वाली ट्रेन में ये अजीब सा दृश्य देखने को मिला. चलती ट्रेन में सांप को घूमते देखकर, वहां मौजूद यात्री हक्के-बक्के रह गए |

22 जुलाई को शेयर किये गए उनके इस पोस्ट को अब तक 3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment