Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दर्दनाक हादसा: अमेरिका में हिट-एंड-रन का शिकार हुई भारतीय छात्रा

By
On:

अमेरिका में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही गुंटूर की एक छात्रा की टेक्सास के डेंटन सिटी में हिट-एंड-रन की घटना में मौत हो गई. वह अपनी एक दोस्त के साथ घर लौट रही थी. शुक्रवार को उसके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. वी. दीप्ति 12 अप्रैल को कैरिल अल लागो ड्राइव के 2300 ब्लॉक के पास पैदल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे और उसकी सहेली स्निग्धा को टक्कर मार दी.

स्निग्धा भी गुंटूर जिले की ही रहने वाली है. दीप्ति के सिर में गंभीर चोटें आईं और 15 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. स्निग्धा की सर्जरी हो रही है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दीप्ति के इस साल मई में डिग्री प्राप्त करने की उम्मीद थी. उसकी मां ने गुरुवार को उससे बात की थी.

फोन करने का किया था वादा
दीप्ति के पिता हनुमंत राव ने बताया कि उन्होंने उससे बात की थी, लेकिन वह क्लास में जाने की जल्दी में थी, इसलिए उसने रविवार को फोन करने की बात कही थी. हालांकि यह आखिरी कॉल साबित हुई. उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, उसका शव शनिवार (आज) को अमेरिका से लाया जाएगा और सोमवार सुबह तक हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है.

खेत बेचकर भेजा था अमेरिका
उन्होंने बताया कि परिवार ने उसकी शिक्षा का खर्च उठाने के लिए खेत बेच दिए थे और अगले महीने उसके ग्रेजुएशन समारोह में शामिल होने की योजना बनाई थी. वह यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास में एमएस कर रही थी. दीप्ति नरसारावपेट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक ग्रेजुएट थी. अमेरिका में तेलुगु संघ औपचारिकताओं में सहायता कर रहे हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News