Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Toll tax: टोल टैक्स लिया जा रहा है लेकिन मैंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

By
On:

बैतूल- परतवाड़ा मार्ग पर दुर्घटना का जिम्मेदार आखिर कौन

Toll tax: सावलमेंढ़ा/आशुतोष त्रिवेदी । बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर सड़को की खस्ता हालत किसी दुर्घटना को अंजाम देते दिखाई दे रही है। हाइवे पर इतने बढ़े गड्ढे कहीं न कहीं  मेंटेनेंस  कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों की नाकामी को दिखा रहे है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। गुदगांव, सांवलमेंढा, कोथलकुण्ड, धाबा और खोमई जनोना बेरियर तक सड़कों के इन गड्ढों को देखा जा सकता है। रोड की खस्ता हालत के कारण कई लोगों की दुर्घटना में जान चली गई। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आते रहती है वाहन चालकों का कहना है की उनसे टोल टैक्स तो लिया जा रहा है लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है जिसका खामियाजा आम जनता को भरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि टोल टैक्स अगर लिया जा रहा है तो कंपनी और विभागीय अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे सड़को की खस्ता हालत पर मौन नही रह सकते उन्हें इस पर त्वरित कार्यवाही कर मेंटेनेंस व सड़कों को बेहतर करने पर ध्यान देना होगा। जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन भी करेंगे।

यह खबर भी पढ़िए:- Good news for employees and pensioners: अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का मिलेगा लाभ 


प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चालक करते है आना-जाना

बैतूल-परतवाड़ा सड़क पर रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। दिन में तो वाहन चालक जैसे-तैसे सड़क के गड्ढों से बच भी जाते है, किन्तु रात्रि में गड्ढे नजर नहीं आने से कई बार गिरकर चोटिल हो चुके है। वाहन चालकों ने बताया कि इस सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे है, जो अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है। सड़क पर कुछ जगह तो मार्ग कच्चा जैसा हो गया है। जहां डामर सड़क है, वहां भी गड्ढे हो गये है या गिट्टी निकल आई है। जिस पर वाहन चलाते समय चालक की जरा सी लापरवाही से भी दुर्घटना हो रही है। वाहन चालकों ने खस्ताहाल सड़क की मरम्मत की मांग अधिकारियों से की है, किन्तु अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। 

यह खबर भी पढ़िए:- Bhopal News: भोपाल में 160 किलो के ‘भारी’ बकरे ने मारी बाजी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News