रात में आवारा पशुओ को खेत से दूर रखने के लिए किसान ने भिड़ाया धांसू जुगाड़, देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

रात में आवारा पशुओ को खेत से दूर रखने के लिए किसान ने भिड़ाया धांसू जुगाड़, देखे वीडियो, किसान बड़ी ही मेहनत से खेत में फसल उगाते है लेकिन कुछ जानवर उसे तहस-नहस कर देते है। अब 24 घंटे फसल पर निगरानी रखना आसान बात नहीं है। खासकर यह जानवर रात में खेतो में घुसकर फसल बर्बाद करते है। ऐसे में एक किसान ने इस समस्या का एक निदान निकाला है। आइये देखते है वीडियो के माध्यम से…

ये भी पढ़े- तपती गर्मी से परेशान युवक ने जुगाड़ से घर को ही बना दिया AC, वीडियो देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग

आवारा पशुओ को खेत से दूर रखने के लिए किसान ने लगाया धांसू जुगाड़

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक किसान ने आवारा पशुओ से परेशान होकर एक ऐसा जुगाड़ तैयार किया है जो पशुओ को खेतो से दूर रखेगा। इस जुगाड़ के लिए किसान ने एक बैटरी,एक लाइट, वायर, लकड़ी का स्टैंड, घूमने के लिए बेरिंग की मदद ली है जिसे बनाकर खेत के बीच में फिट कर दिया है जो रात के समय पशुओ को खेत से दूर रखने में किसान की मदद करेगी।

कैसे काम करता है यह जुगाड़, आइये जाने

बैटरी की मदद से यह जुगाड़ लाइट देता है जो 360 डिग्री घूमता है, इस जुगाड़ में लाइट्स लगे है । यह जुगाड़ न केवल प्रभावी है, बल्कि सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल भी है। जो किसी भी गतिविधि का पता लगाने पर तेज रोशनी करते हैं। इससे अचानक तेज रोशनी से चौंककर जानवर डर जाते हैं और खेतों से दूर भाग जाते हैं।

ये भी पढ़े- महिलाओ में ऐसी कोनसी चीज है जिसे आसानी से डाली जा सकती है? जवाब देख घूम जाएगा आपका दिमाग

देखे वीडियो-

1 thought on “रात में आवारा पशुओ को खेत से दूर रखने के लिए किसान ने भिड़ाया धांसू जुगाड़, देखे वीडियो”

Comments are closed.