बैतूल से भेजी गई संयुक्त टीम ने पकड़ा था जुआ
बैतूल – TI Line Attach – जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ-सट्टा की लगातार शिकायत पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को मिल रही थी। इस मामले में एसपी बैतूल से संयुक्त पुलिस टीम संबंधित क्षेत्र में भेजी थी। वहां पर बड़ा जुआ का अड्डा संचालित हो रहा था। संयुक्त टीम ने मौके से कई जुआरियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर को लाइन अटैच कर दिया है। झल्लार टीआई को लाइन अटैच कर दिए जाने से पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया है।
एम्बुलेंस से पहुंची थी पुलिस(TI Line Attach)
जुआरियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने भी एकदम नया तरीका अपनाते हुए कार्यवाही की। दरअसल पुलिस की संयुक्त टीम एम्बुलेंस से पहुंची थी। एम्बुलेंस के जुए के अड्डे के बेहद करीब पहुंचने के बाद भी जुआरियों और उनके मुखबिर को जरा भी संदेह नहीं हुआ इसमें पुलिस भी हो सकती है। लेकिन पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जुआरियों, उनके वाहन सहित नगदी राशि भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/9abf62f0-fed9-44cd-88de-83be608c73f5-1024x682.jpg)
कार्यवाही नहीं करने पर हुए अटैच(TI Line Attach)
झल्लार थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ संचालित होने के बावजूद भी झल्लार पुलिस द्वारा जुए के अड्डे पर कार्यवाही नहीं करने के कारण पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को बैतूल से पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश देने पड़े थे। यही वजह है कि जुआ का संचालन रोकने में नाकाम झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर को अंतत: एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। इस कार्यवाही से महकमे में हडक़म्प मचा हुआ है।
टार्च की रोशनी में चल रहा था जुआ(TI Line Attach)
झल्लार थाना क्षेत्र के बगदरी के आगे टेकड़े पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम एंबुलेंस से रवाना होकर ग्राम बगदरी पहुंचा। मुखबीर के द्वारा बताए गए स्थान पर कुछ लोग स्वयं के मोबाईल के टार्च की रोशनी में झुंड बना कर जुआं खेलते दिखे। पुलिस के एंबुलेंस में होने से जुआरियों को दूर से एहसास ही नहीं हुआ और अड्डे के करीब तक पहुंच गई। पुलिस ने 9 जुआरियों, 2 टवेरा, आॢटगा, स्विफ्ट डिजायर, 6 मोबाइल, 7 बाईक सहित 41 हजार रुपए बरामद किए हैं। जबकि तीन जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। जुआ खेलने के लिए महाराष्ट्र से भी जुआरी आकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत सभी पर कार्यवाही की है।
जुआ खेल रहे 9 आरोपी हुए गिरफ्तार(TI Line Attach)
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त टीम ने थाना झल्लार के ग्राम बगदरी के आगे टेकड़ा पर जुआ खेल रहे घनश्याम पिता रतनलाल आजाद उम्र 33 वर्ष जाति तेली नि. आठनेर, प्रवीण पिता रामचन्द्र चढोकर जाति कुंबी उम्र 35 वर्ष निवासी आठनेर, कृष्णा पिता उम्मन कुमरे उम्र 19 वर्ष निवासी ढोढरा मोहर थाना साईखेड़ा, संतोष पिता गजानन्द पाठक उम्र 30 वर्ष निवासी धामनगाँव गढी अचलपुर महाराष्ट्र, मुकेश पिता हरीशंकर गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी खरपी बहरम महाराष्ट्र, अरविंद पिता तुलसीराम अमोदे उम्र 30 वर्ष निवासी परतवाड़ा, मनीष पिता सालकराम धुर्वे उम्र 26 वर्ष निवासी हथनाझिरी, शेख शकीब पिता शेख इब्राहिम उम्र 36 वर्ष निवासी आठनेर एवं सतीश पिता ओमकार गौर उम्र 36 वर्ष निवासी परतवाड़ा को गिरफ्तार किया है। कुछ लोग मौके से अंधेरा का फायदा उठा कर भाग गये। घनश्याम पिता रतनलाल आजाद उम्र 33 वर्ष जाति तेली नि. आठनेर से भागने वाले के संबंध में पूछताछ करने पर उसने भागने वाले के नाम पंकज काले पटेल, पुनीत साहू, दीक्षांत काले सभी निवासी कोलगाँव के होना बताया। पुलिस उनकी भी तलाश में जुट गई है।