अशोक नगर जिले की कृषि उपज मंडी मध्य प्रदेश की शीर्ष मंडियों में आती है। जिले में पैदा होने वाली शरबती गेहूं पूरे भारत में विख्यात है। यहां की शरबती गेहूं की मांग पूरे देश में है। दूसरे राज्यों में गेहूं की फसल खराब होने के कारण शरबती गेहूं की मांग इस साल ज्यादा है। डाक बोली में शरबती की कीमत इस साल रेकॉर्डतोड़ ऊंचाई तक पहुंच गई है।
एमपी के अशोक नगर जिले में शरबती गेहूं की चमक से किसान मालामाल हो रहे हैं। इसकी कीमतें इस साल नई ऊंचाइयों तक पहुंच गई हैं। मंडी में शरबती गेहूं 6260 रुपये क्विंटल तक बिकी है जो एक रेकॉर्ड है। यहां की फसल की चमक और दूसरे राज्यों में गेहूं की फसल पर मौसम की मार के कारण अशोक नगर की शरबती की मांग ज्यादा है।

इस बार गेहू ने तोड़ दिए सोयाबीन के भी सारे रिकॉर्ड 6000 के पार पोहचा गेहू का भाव
अशोक नगर: देश भर में अपनी पहचान बना चुका शरबती गेहूं ने एक बार फिर कृषि बाजार में अपना दम दिखाया है। मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में शरबती गेहूं ने कीमत के मामले में इस बार सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंडी में इस साल शरबती गेहूं 6260 रुपये क्विंटल तक बिकी है। देश के दूसरे राज्यों में गेहूं की फसल इस साल ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण कमजोर हुई है। इसके चलते अपनी खास चमक के कारण पूरे देश में मशहूर अशोक नगर की शरबती गेहूं की मांग बढ़ गई है। इससे किसान मालामाल हो रहे हैं।
इस बार गेहू ने तोड़ दिए सोयाबीन के भी सारे रिकॉर्ड 6000 के पार पोहचा गेहू का भाव

जिले के रहने वाले मुढ़ियागढ़ निवासी हरिओम अपनी गेहूं की 25 क्विंटल फसल लेकर कृषि उपज मंडी डाक में लाए थे। उनकी गेहूं की चमक व्यापारियों को इतनी पसंद आई कि डाक बोली बढ़ते-बढ़ते 6260 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर जाकर थमी। इसे खरीदने वाले व्यापारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जिले में पैदा होने वाली शरबती गेहूं पूरे देश में विख्यात है। इसकी महानगरों में भारी मांग है।
चमक से किसान हुआ मालामाल
ऐसे में कृषि उपज मंडी के सचिव भागीरथ अहिरवार ने बताया कि जिले में पैदा होने वाला शरबती गेहूं की चमक अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा है। शरबती गेहूं की चमक के कारण महानगरों में इसकी मांग रहती है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की चमक कम हुई है। इसके कारण यहां की शरबती गेहूं की मांग बढ़ गई है। इसकी कीमतों के रेकॉर्डतोड़ ऊंचाई तक पहुंचने का यही कारण है।
इस बार गेहू किसानो का एक अच्छी दाम पर बिकने के असर दिख रहे है किसान इतनी महनत करने के बाद भी किसानो को सही भाव नहीं मिलता था पर इस बार अगर सही भाव अत है तो किसान माला मॉल हो जाएगे परन्तु हर शहर के भाव अलग अलग है
यह भी पढ़े: Sher Ka Video – शख्स पर शेरों ने कर दिया हमला, होश उड़ा देगा वीडियो
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. binance
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.