उंगलियों से नहीं बल्कि! शरीर के इस अंग से टाइपिंग कर शख्स ने बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड! देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

उंगलियों से नहीं बल्कि! शरीर के इस अंग से टाइपिंग कर शख्स ने बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड! देखे वीडियो, दुनिया में कई लोग कुछ ना कुछ अलग करने का जुनून रखते हैं. वो मुश्किल से मुश्किल काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं और अपना एक अलग मुकाम बनाने की कोशिश करते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसे ही शख्स की चर्चा हो रही है, जिन्होंने कमाल का कारनामा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. वैसे तो रिकॉर्ड बनाना कोई छोटी बात नहीं होती, खासकर तब जब वो वर्ल्ड रिकॉर्ड हो. हाल ही में भारत के एक शख्स का नाम भी दुनिया में ऐसे ही अनोखे कारनामे कर रिकॉर्ड बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गया है.

ये भी पढ़े- पारंपरिक खेती छोड़ किसान ने शुरू की इस सब्जी की खेती! 6 महीने में छाप लिए 5 लाख

नाक से टाइपिंग!

हाल ही में, 44 वर्षीय विनोद कुमार चौधरी ने अपनी नाक से 25.66 सेकंड में अंग्रेजी के सभी अक्षर लिखकर अपना ही ‘गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ तोड़ दिया है. आपको बता दें कि साल 2023 में उन्होंने सबसे पहले नाक से अक्षर लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, उस वक्त उन्हें 27.8 सेकंड का समय लगा था. उसी साल बाद में उन्होंने फिर से अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया और 26.73 सेकंड का समय लिया. विनोद कुमार चौधरी ने हटकर सोच दिखाई और हाथ-पैर इस्तेमाल किए बिना नाक से टाइपिंग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

तीसरी बार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (टाइपिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड)

गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम (X) हैंडल से ये वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “आप कितनी तेजी से अपने नाक से अक्षर (स्पेस के साथ) लिख सकते हैं? भारत के विनोद कुमार चौधरी ने इसे 26.73 सेकंड में पूरा किया.” गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 44 वर्षीय विनोद कुमार चौधरी ने सबसे तेज नाक से टाइपिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है. ये कारनामा वो पहले भी दो बार कर चुके हैं. तीसरी बार भी उन्होंने अपने दोनों पिछले रिकॉर्ड तोड़कर फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

देखे वीडियो-

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर अलग ही रंग जमा रहा विद्या बालन का भोजपुरी अंदाज! देखे वीडियो

भारत का टाइपिंग मैन (Indian man breaks own record)

रिकॉर्ड के नियमों के मुताबिक, विनोद कुमार चौधरी को एक स्टैंडर्ड QWERTY कीबोर्ड पर रोमन अक्षरों के सभी 26 अक्षर लिखने थे, जिसमें हर अक्षर के बीच में स्पेस देना होता था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विनोद कुमार चौधरी इस कैटेगरी में अकेले वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नहीं हैं. इससे पहले वो सबसे कम समय में एक हाथ से उल्टे क्रम में अक्षर लिखने का भी रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5.36 सेकंड का समय लिया था. विनोद ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, “मेरा पेशा ही टाइपिंग का रहा है, इसलिए मैंने इसमें ही रिकॉर्ड बनाने की सोची, जिसमें मेरा जुनून और मेरी रोजी दोनों बनी रहे.”

1 thought on “उंगलियों से नहीं बल्कि! शरीर के इस अंग से टाइपिंग कर शख्स ने बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड! देखे वीडियो”

Comments are closed.