Honda की डिमांड कम कर रही Hero की ये माइलेज वाली किफायती बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ सस्ती भी…

By
On:
Follow Us

Hero Passion Xtec: Honda की डिमांड कम कर रही Hero की ये माइलेज वाली किफायती बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ सस्ती भी…, मार्केट मे Hero कंपनी ने मार्केट में एक से बढ़कर एक दो पहिया वाहन लांच किया है, बेहतरीन माइलेज और स्टाइलिश लुक के साथ Hero लेकर आया है Hero Passion Xtec,जिसमे शानदार माइलेज के साथ लुक भी स्पोर्टी मिल रहा है। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- Punch को पछाड़ आगे निकली Hyundai की मिनी Creta, 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स वो भी मात्र 6 लाख में…

Hero Passion Xtec का देखे नया लुक

इस बाइक का नाम है Hero Passion Xtec जिसे Hero ने हाल ही में लांच किया है। इसमें आपको गजब का स्पोर्टी लुक देखने को मिल रहा है, इसमें आपको Projector LED Headlamp और क्रोमयुक्त 3डी ब्रांडिंग और रिम टेप दिया गया है जिससे को इसका लुक काफी ज्यादा आकर्षित लग रहा है।

Hero Passion Xtec में मिलता है पैसा वडोल माइलेज

Hero Passion Xtec में 110cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9.15 PS की मैक्सिमम पावर और 9.79 Nm का टॉर्क गनेरेट करने में सक्षम है। यह बाइक 4- स्पीड मैन्युअल फेयरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 68kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- बड़ी-बड़ी गाड़ियों को टक्कर दे रही TVS की धांसू बाइक, रगड़ा लुक और तगड़े फीचर्स के साथ देखे कीमत

Hero Passion Xtec के स्मार्ट फीचर्स

Hero Passion Xtec में मिलने वाले शानदार फीचर्स की बात करे तो इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फूली डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मिस्ड कॉल और SMS नोटिफिकेशन, कॉलर के नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, बैटरी प्रतिशत, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

Hero Passion Xtec की कीमत

Hero Passion Xtec की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 74,590 रुपये से लेकर 78,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। इसमें ब्लैक, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पोलस्टार ब्लू के साथ ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे जैसे चार कलर ऑप्शन दिए गए है।

1 thought on “Honda की डिमांड कम कर रही Hero की ये माइलेज वाली किफायती बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ सस्ती भी…”

Comments are closed.