पैसा वसूल माइलेज और स्टाइलिश लुक वाली Hero की ये शानदार बाइक मिल रही है मात्र 73,452 रुपये में…, देश के दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में वैसे तो कई बाइक मौजूद है लेकिन Hero की कई सारी बाइक्स को लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी बाइक लेने का प्लान बना रहे है तो हम आपके लिए लेकर आये है Hero Passion XTEC, इसमें आपको शानदार माइलेज के साथ में दमदार फीचर्स दिए गए है। आइये जानते है इसके बारे में….
Hero Passion XTEC में मिलता है दमदार इंजन-
Hero Passion XTEC के इंजन की बात करे तो इसमें 113.2 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो की 9 bhp की अधिकतम पावर और 9.79 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Passion XTEC में मिलते है शानदार फीचर्स
Hero Passion XTEC में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल मीटर, SMS/कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, i3S टेक्नोलॉजी, नई LED हेडलाइट्स जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़े- HD कैमरा क्वालिटी और शाइनिंग लुक वाला Redmi का धांसू स्मार्टफोन, कम में बम फीचर्स के साथ देखे कीमत
Hero Passion XTEC की कीमत-
Hero Passion XTEC की कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत 73,452 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 79,977 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला बजाज प्लेटिना 110, होंडा सीडी 110 ड्रीम और TVS रेडियॉन से होता है।
1 thought on “पैसा वसूल माइलेज और स्टाइलिश लुक वाली Hero की ये शानदार बाइक मिल रही है मात्र 73,452 रुपये में…”
Comments are closed.