इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा ये ऑटो वाला! वीडियो देख यूज़र बोले- “ऑटो वाला सुनके फूल समझ क्या, फायर हूं मैं”, उत्तर प्रदेश के एक ऑटो ड्राइवर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. उनकी फिटनेस की वजह से लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. जायद के इंस्टाग्राम पर करीब 60 हजार फॉलोअर्स हैं. यहां तक कि खुद ओरी भी उन्हें फॉलो करते हैं. जायद का हाल ही का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. जिसमें वो अपने पूरे दिन की रूटीन बताते नजर आ रहे हैं. वो ये बता रहे हैं कि कैसे वो अपनी हेल्थ और फिटनेस का ख्याल रखते हैं. साथ ही साथ अपने काम को भी बखूबी निभाते हैं. उनकी इस आदत की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक स्टंट! जिसे देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने
वीडियो की शुरुआत में वो कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो बताते हैं कि वो अपनी डाइट में हेल्दी फूड खाते हैं. अगले ही शॉट में वो जिम में वर्कआउट करते हुए देखे जा सकते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ऐसे ही कई और पोस्ट भी शेयर किए गए हैं.
वैसे उनका ये वीडियो करीब एक हफ्ते पहले शेयर किया गया था. जिसे अब तक 1.25 करोड़ (12.5 Million) से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 7.47 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग कमेंट करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
फैंस के दिलचस्प कमेंट्स (Interesting Fan Comments)
- एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “ऑटो वाला सुनके फूल समझ क्या, मैं फायर हूं (Don’t think flower when you hear auto driver, I am fire).”
- दूसरे यूजर ने कहा, “इसे ही असली मर्द कहते हैं. जिम्मेदारी निभाना और पैशन फॉलो करना, दोनों साथ में. शानदार भाई! (This is called a real man. Taking responsibilities and following passion at the same time. Keep it up brother!)”
- तीसरा यूजर लिखता है, “सॉरी भाईया, अब किराए में मोलभाव नहीं करूंगा (Sorry brother, I won’t bargain for the fare now)”
- वहीं चौथा यूजर कहता है, “मैं भी आपकी ऑटो में ही चलना चाहता हूं (I also want to travel in your auto)”