Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dangi Cow – डांगी गाय के पालन से होगा तगड़ा मुनाफा, बछड़े को जन्म देने के बाद देती है 800 लीटर दूध,

By
On:

Dangi Cow – डांगी गाय के पालन से होगा तगड़ा मुनाफा, बछड़े को जन्म देने के बाद देती है 800 लीटर दूध,

Dangi Cow – डांगी गाय के पालन से होगा तगड़ा मुनाफा, बछड़े को जन्म देने के बाद देती है 800 लीटर दूध, भारत में अधिकतर किसान खेती के साथ साथ पशुपालन कर दूध से खूब मुनाफा कमाते है, अगर आप भी ऐसे ही खेती के साथ अच्छी नस्ल की गाय का पालन कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी गाय के बारे में बतायेगे जिसका पालन कर दूध उत्पादन से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

ये भी पढ़े – Valentine 5G Smartphone Offer – इस वैलेंटाइन ये 3 स्मार्टफोन पर आया धमाकेदार ऑफर,

डांगी गाय के पालन से होगा तगड़ा मुनाफा

किसान भाइयो हम आपकी जानकरी के लिए आपको बता दे की डांगी गाय एक दुधारू नस्ल की गाय है जिसका पालन कर किसान अच्छा मुनाफ कमा सकता है ये नस्ल की गाय एक ब्यान्त में 800 या उससे ज्यादा लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है ऐसे अगर किसान इसका पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सकता है।

डांगी गाय बछड़े को जन्म देने के बाद देती है आठ सौ लीटर दूध

किसान भाइयो हम आपकी जानकरी के लिए आपको बता दे की ये दुधारू नस्ल की गाय है जो की गाय बछड़े को जन्म देने के बाद आठ सौ लीटर और इससे ज्यादा दूध दे सकती है, कई किसान गया की इस नस्ल का पालन करके मोटा मुनाफा कमा रहे हैं ऐसे अगर आप भी इस गाय का पालन कर मोटा मुनाफा कमा सकते है।

डांगी नस्ल गाय कहा पाली जाती है

ये भी पढ़े – Indian Railway Jugaad – पैसेंजर की सुविधा के लिए साइड लवर बर्थ के साथ आता है ये Jugaad 

किसान भाइयो हम आपकी जानकरी के लिए बताए दे की ये नस्ल की गाय अधिकतर गुजरात, महाराष्ट्र, अहमदाबाद और रोहतक में किसानों के पास पाई जाती है, यह नस्ल भारी वर्षा वाले क्षेत्रों, चावल के खेतों और पहाड़ी इलाकों में अपने उत्कृष्ट काम करने के गुणों के लिए जानी जाती है।

डांगी गाय की पहचान

डांगी नस्ल की गायों की ऊंचाई औसतन 113 सेमी, जबकि बैलों की ऊंचाई 117 सेमी होती है, एक मादा डांगी का वजन 220 से 250 किलोग्राम, जबकि नर डांगी (बैल) का वजन 300-350 किलोग्राम तक होता है गाय के कोट का रंग सफेद और शरीर पर लाल या काले धब्बे असमान रूप से होते हैं, वही सींग छोटे (12-15 सेमी) और नुकीले सिरे वाले मोटे और माथा थोड़ा बाहर निकला हुआ होता है इनके थन मध्यम आकार के और काले होते हैं खास बात तो यह है की डांगी नस्ल की गाय एक ब्यान्त में 800 या उससे ज्यादा लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News