बच्चे को झूले में झूला रही थी मां! तभी अचानक आ गया विशालकाय सांप फिर जो हुआ…देखे वीडियो, यह कहावत बिल्कुल सच है कि खतरा कभी भी, कहीं से भी आ सकता है. घर से बाहर तो खतरे का अंदेशा रहता ही है, लेकिन कई बार घर के अंदर भी खतरानाक कर सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि आखिर क्यों हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर छाया अनोखा डांस! भरपूर एनर्जी के साथ उछल-उछलकर डांस करते नजर आई महिला
बच्चे को झुला रही थी महिला, तभी…
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे को झूले में झुला रही है. थोड़ी देर पहले तक वो बच्चे के साथ लेटी हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद उठकर बैठ गई और बच्चे को झुलाने लगी. अनजाने में लिया गया ये फैसला महिला के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. दरअसल, इसी दौरान महिला की नजर अचानक घर के अंदर घुसते हुए एक विशाल सांप पर पड़ गई.
देखे वीडियो-
The 6th sense woke her up 😳 pic.twitter.com/i20BqBFcXQ
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) June 19, 2024
सांप देखते ही महिला हुई घबरा
सांप को देखते ही महिला घबरा गई और सबसे पहले उसने अपने बच्चे को गोद में लिया और वहां से दूसरे कमरे में चली गई. वीडियो में ये तो पता नहीं चल पा रहा है कि ये वीडियो कहां का है और कब का है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है.
एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – “मुझे ये वीडियो समझने के लिए कई बार देखना पड़ा.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “ये वाकई में काफी डरावना है.” एक अन्य यूजर ने लिखा – “मां का छठा सेंस वाकई कमाल का होता है.”
1 thought on “बच्चे को झूले में झूला रही थी मां! तभी अचानक आ गया विशालकाय सांप फिर जो हुआ…देखे वीडियो”
Comments are closed.