खबरवाणी
शहर के मध्य स्थापित हुई खाटू श्याम बाबा की पहली प्रतिमा, भव्य आयोजन के साक्षी बने श्रद्धालु,
कलश यात्रा, यज्ञ और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ आयोजन।
बुरहानपुर। सीलमपुरा वार्ड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप शहर की प्रथम खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत फूल चौक से महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा से हुई। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सीलमपुरा वार्ड पहुँची। इसके पश्चात पंडित गजानन जोशी सहित पाँच पंडितों एवं ब्राह्मणों द्वारा आठ यजमान जोड़ों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर यज्ञ में आहुतियाँ दी गईं और खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। श्री सार्वजनिक खाटू श्याम मंदिर समिति के ताराचंद पारोचे ने बताया कि यह शहर की पहली खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा है, जिसे शहर के मध्य भाग में स्थापित किया गया है। प्रतिमा स्थापना का उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सहजता से श्याम बाबा के दर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा राजस्थान के किशनगढ़ से मंगाई गई है, जो संगमरमर से निर्मित है तथा जिसका वजन लगभग दो क्विंटल है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुँचकर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खाटू श्याम प्रेमी में किशोर कछवाए, युवराज पाटिल, राजू राठौर, संदीप चीते सहित अन्य लोग उपस्थित रहे और वातावरण भक्ति से सराबोर रहा।






2 thoughts on “शहर के मध्य स्थापित हुई खाटू श्याम बाबा की पहली प्रतिमा, भव्य आयोजन के साक्षी बने श्रद्धालु,”
Comments are closed.