Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

India Under-19 Cricket Team: भारत अंडर 19 सेमीफाइनल के लिए तैयार, ओपनिंग में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे

By
On:

India Under-19 Cricket Team: ACC मेंस अंडर 19 एशिया कप 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 19 दिसंबर को भारत अंडर 19 और श्रीलंका अंडर 19 के बीच आईसीसी अकादमी ग्राउंड, दुबई में खेला जाएगा। अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले में भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

कप्तान आयुष म्हात्रे का बड़ा फैसला

सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में कप्तान आयुष म्हात्रे अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन उतार सकते हैं। खबरों की मानें तो इस मैच में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। दोनों बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म दिखाई है और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की काबिलियत रखते हैं।

मिडिल ऑर्डर पर रहेंगी निगाहें

नंबर तीन पर एरॉन जॉर्ज का उतरना लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था। इसके बाद विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। यह मुकाबला इन युवा बल्लेबाजों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स की अहम भूमिका

विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू, जिन्होंने हाल ही में दोहरा शतक जड़ा था, से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं कनिष्क चौहान और खिलान पटेल जैसे ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों से टीम को संतुलन प्रदान करेंगे। ये खिलाड़ी मुश्किल हालात में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

गेंदबाजी आक्रमण बना टीम की ताकत

भारतीय अंडर 19 टीम की तेज गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में कमाल की रही है। दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल की तिकड़ी ने लगातार विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया है। सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में इन गेंदबाजों की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है।

Read Also:शहर के मध्य स्थापित हुई खाटू श्याम बाबा की पहली प्रतिमा, भव्य आयोजन के साक्षी बने श्रद्धालु,

भारत अंडर 19 की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान

भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और अगर खिलाड़ी अपनी लय बरकरार रखते हैं, तो टीम फाइनल में जगह बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News