Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘आप जैसा कोई’ का क्लाइमैक्स बना चर्चा का विषय, माधवन के फैन्स को आई पहली फिल्म की याद

By
On:

मुंबई: आर माधवन की लेटेस्ट फिल्म ‘आप जैसा कोई’ काफी पसंद की जा रही है। श्रीरेनु के किरदार में आर माधवन ने एक बार फिर फैंस के दिल जीत लिए हैं। इस फिल्म को देखकर लोगों को एक बार फिर उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ की याद आ गई है। इन दोनों फिल्मों की कहानी कहने के लिए बिल्कुल अलग है, फिर भी इन दोनों फिल्मों के बीच एक गहरा कनेक्शन है। एक तो दोनों ही फिल्मों में आर माधवन लवर बॉय बने हुए नजर आ रहे हैं।

लवर बॉय बनकर आर माधवन ने दोहराई अपनी गलती
2001 में आई उस फिल्म में मैडी ने फैंस को जैसे इम्प्रेस किया था, श्रीरेनु भी इस रोम कॉम के जरिए 2025 में भी वही इम्प्रैशन छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इन दोनों फिल्मों में एक खास समानता है। दोनों फिल्मों की कहानी में आर माधवन का किरदार एक ही चीज करता है। पहले वो अपनी गलती से लड़की का दिल तोड़ता है, फिर रोता है और आखिर में खुद को शादी करने के लिए बदल लेता है। ‘रहना है तेरे दिल में’ आर माधवन ने दिया मिर्जा से बातचीत बढ़ाने के लिए झूठ बोला था। जिस लड़के से फिल्म में दिया की शादी फिक्स हुई है, वो वही लड़का होने का नाटक कर रहे थे।

दोनों फिल्मों में रोमांस पर लगा ब्रेक
बाद में उनकी पोल खुली, तो रोमांस पर ब्रेक लगा और आखिर में उन्होंने अपनी गलती मानी और खुद को सुधारा। आखिर में फिल्म में हैप्पी एंडिंग देखने को मिली। ऐसा ही कुछ ‘आप जैसा कोई’ में भी देखने को मिला। इस फिल्म में आर माधवन ने पहले एक टीचर से प्यार किया, लेकिन छोटी-छोटी चीजों को लेकर वो उसे जज कर बैठे। आखिर में अपनी छोटी सोच के कारण उन्होंने उस लड़की का दिल तोड़ दिया और वो फिर वही फिल्म में रोना-धोना देखने को मिला।

एक जैसा है ‘आप जैसा कोई’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ का क्लाइमैक्स
‘आप जैसा कोई’ में हार्ट ब्रेक के बाद आर माधवन को फिर अपनी गलती का अहसास हुआ। बस फिर क्या था, ‘रहना है तेरे दिल में’ की तरह वो खुद को संभालते हैं लड़की को शादी के लिए मनाने में जुट जाते हैं। दोनों की फिल्मों के क्लाइमैक्स एक जैसे हैं। आखिर में दोनों ही फिल्मों में लड़कियां मान जाती हैं और हैप्पी एंडिंग के साथ फिल्म खत्म होती हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News