स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे ने किया कमाल का डांस! जिसे देख टीचर्स भी झूम उठे, देखे वीडियो। सोशल मीडिया के दौर में लोगों को अपने अंदर छुपे टैलेंट को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए बड़े प्लेटफॉर्म मिल गए हैं. रील्स और शॉर्ट्स के जरिए आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. इन छोटे वीडियो में सबसे ज्यादा धूम रहती है डांस वीडियो की, जिनमें ज्यादातर खूबसूरत लड़कियों के ही डांस नंबर्स होते हैं. लेकिन अब एक स्कूली बच्चे का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. स्कूल स्टेज परफॉर्मेंस के इस वीडियो में बच्चे ने इतना कमाल का डांस किया है कि आप भी देखकर दंग रह जाएंगे. कम से कम सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले लोगों का रिएक्शन तो यही कह रहा है.
आखिर वायरल वीडियो में क्या है?
X (पहले ट्विटर) यूजर द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए एक बच्चा स्टेज पर खड़ा है और अपने पैरों की थाप से ताल से ताल मिला रहा है. ये वीडियो करीब 27 सेकेंड का ही है, लेकिन इसमें बच्चे ने इतने बेफिक्र अंदाज में धमाल मचाया है कि आप इसे देखने के बाद खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे. ‘बादल बरसा बिजली’ गाने पर ये बच्चा इतनी एकाग्रता के साथ डांस कर रहा है कि उसका हर स्टेप-बाय-स्टेप गाने के साथ मैच हो रहा है. नतीजा ये हुआ कि स्टेज के नीचे खड़े बच्चे ना सिर्फ उसका डांस देखने के लिए मंत्रमुग्ध हैं बल्कि उनके टीचर्स खुद भी झूमने लगते हैं.
ये वीडियो टीचर्स डे का है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कृष्ण काली तालाब इलाके के एक स्कूल का है. इस धमाकेदार डांस आइटम को बच्चे ने स्कूल में 5 सितंबर यानी टीचर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में पेश किया है. शुक्रवार 15 सितंबर की रात तक इस वायरल वीडियो को 8.43 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आया है कि इसे अब तक 3,200 से ज्यादा बार रीपोस्ट किया जा चुका है.
ये भी पढ़े- डिजिटल पेमेंट के जमाने में Google Pay से पैसा कमाने का आसान तरीका! जाने कैसे?
देखे वीडियो-
This is lit
— KABIR (@_kabir93_) September 15, 2023pic.twitter.com/qshdlgbpUU
लोग दे रहे हैं खूब रिएक्शन, ऐसे कमेंट्स आ रहे हैं पढ़ने में
इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लाइक और रीपोस्ट करने के अलावा लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो बहुत बड़ा स्ट्रेस बस्टर बन गया. दूसरे यूजर ने लिखा, रणवीर सिंह की अगली पीढ़ी पैदा हो गई. तीसरे यूजर ने लिखा, वीडियो देखकर शादी के रिसेप्शन में गोविंदा के गाने पर दिल खोलकर डांस करने वाले उस अंकल की याद आ गई. चौथा यूजर तो हद ही पार कर गया. इस यूजर का कहना है कि बच्चे का डांस सलमान खान से भी बेहतर है. इस यूजर ने लिखा, “200 करोड़ की फिल्म में सलमान खान के डांस से भी अच्छा डांस कर रहा है ये लड़का.” एक यूजर ने लिखा, वीडियो देखकर स्कूल के दिन याद आ गए.
1 thought on “स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे ने किया कमाल का डांस! जिसे देख टीचर्स भी झूम उठे, देखे वीडियो”
Comments are closed.