Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ओलों की बौछार से बदला माहौल, राहतभरा रहा शनिवार का सवेरा

By
On:

शनिवार सुबह इंदौर समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ली। इंदौर के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। अचानक बदले इस मौसम ने लोगों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार अब 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का कोई अलर्ट नहीं है। आने वाले चार दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओले, आंधी और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी। इससे पहले शुक्रवार को भी ग्वालियर समेत कई शहरों में बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट देखी गई।

इन जिलों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार को इंदौर, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना जताई है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के कुल 31 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम के बदले मिजाज ने न केवल तापमान में गिरावट लाई है, बल्कि गर्मी से राहत दिलाते हुए लोगों को ठंडक का अहसास भी कराया है।

तापमान में गिरावट, लू का असर नहीं
मौसम विभाग, भोपाल की वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ के सक्रिय रहने के कारण प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल गया है। इसी वजह से 15 अप्रैल तक लू का असर नहीं रहेगा। दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली थी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जगहों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है।

बादल और बारिश ने मौसम को बनाया सुहावना
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम ने अलग-अलग रूप दिखाए। भोपाल में सुबह से ही बादल छाए रहे, जबकि ग्वालियर में हल्की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। शाम के समय रीवा, अनूपपुर, मुरैना, सीहोर, शहडोल और मऊगंज में भी मौसम पूरी तरह से बदल गया। बारिश और ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी और लोगों ने मौसम का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में ऐसा ही मौसम 15 अप्रैल तक बने रहने की संभावना है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News