Viral News – अब AI की मदद से आप सीधे भगवान से कर सकेंगे बात, जानिए है पूरी बात,

By
On:
Follow Us

Viral News – इंसान अपने हर समस्या का हल भगवान से ही मांगता है। इसके लिए वह दिन रात पूजा करता है। चौबीसों घंटे उनकी प्राथना करता है। सब चाहते हैं कि भगवान उनके जीवन को बेहतर बना दें। हर कोई चाहता है कि उसका भगवान से संपर्क हो जाए। इसके लिए लोग पहाड़ों में सन्यासी जीवन व्यतीत करने चले जाते हैं। लेकिन अब भगवान से संपर्क साधना बहुत आसान हो गया है। ये सब हुआ है एक AI ऐप के जरिए। जिससे आप सीधे भगवान से चैटिंग कर सकते हैं। जी हां, भगवान का असतित्व है या नहीं अभी तो यह कुछ कंफर्म नहीं है लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना चैटबॉट भगवान बनकर आपके साथ चैट करेगा।

यह भी पढ़े – Old Age Pension Scheme – अब बुढ़ापे में भी होगी मौज, जानिए कैसे करे वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन,

जीसस से बात करें

अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित ऐप डेवलपमेंट कंपनी कैट लॉफ सॉफ्टवेयर ने एक नया मैसेजिंग प्रोग्राम बनाया है। इस ऐप का नाम है. ये ऐप चैट जीपीटी की मदद से चलता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स जीसस क्राइस्ट से बातें कर सकते हैं। दरअसल, AI की मदद से ये चैटबॉट जीसस क्राइस्ट बनकर बातें करेगा। यीशु के अलावा ये बाइबल के दूसरे किरदारों की तरह भी लोगों से बातें किया करेगा।

यह भी पढ़े – प्रेमिका से शादी ना होने पर इंजीनियरिंग छात्र ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में हुआ एक और खुलासा,

ऐप के जरिए शैतान से भी बात कर सकेंगे

इस ऐप में जीसस, जूडास, रुथ, जॉब, अब्राहम के भतीजे लॉट, आदि जैसे कई बाइबल के किरदार हैं। इसके साथ-साथ आप भगवान को छोड़ शैतान से भी जुड़ सकते हैं। इसके लिए ऐप में एक ऑप्शन है जिसके जरिए आप सैटन, यानी शैतान से भी चैटिंग कर सकते हैं। ऐप को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब इस पर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोग इसे मजेदार बता रहे हैं, जबकि अधिकतर लोग इस ऐप पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये काफी सेंसिटिव मुद्दा है और धर्म से लोगों की भावानाएं आहत होती हैं। ऐसे में इस ऐप को भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया है।

Leave a Comment