शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक! आपस में भिड़े दो बैल

By
On:
Follow Us

शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक! आपस में भिड़े दो बैल। स्मार्ट सिटी कोटा में आवारा पशुओं (Stray Cattle) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, इन पशुओं को हटाने के लिए करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से देवनारायण पशु पालक आवास योजना बनाई गई थी. इसके बावजूद शहर की सड़कों पर आए दिन पशु उत्पात मचा रहे हैं.

ये भी पढ़े- Swiggy ने शुरू की नई सर्विस! अब खाना आर्डर करना होगा और भी आसान

शहर में आवारा पशुओं का आतंक

इसी तरह की एक घटना गुरुवार को विज्ञान नगर इलाके से सामने आई, जहां मस्जिद चौराहे पर दो बैलों की आपस में भिड़ंत हो गई. सड़क पर बैलों की लड़ाई के दौरान पास खड़े दोपहिया वाहन भी उनकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही, लड़ते-भिड़ते हुए दोनों बैल एटीएम में घुस गए. इससे एटीएम को भी काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

बैलों की इस भिड़ंत का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस घटना से यह सवाल उठता है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी आवारा पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है. कोटा शहर प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।