Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tendue Ka Viral Video – आइने में खुद को देख कर चौंक गया तेंदुआ, देने लगा अजीब हरकतें, वीडियो हुआ वायरल   

By
On:

Tendue Ka Viral Video – आपने जानवरो के कई वीडियो देखे होंगे कई बार सोशल मीडिया पर जानवरो के वीडियो काफी वायरल होते है। इनमे से कुछ वीडियो काफी खतरनाक होते है और कई वीडियो इतने मजेदार होते है की आप इन्हे देखने के बाद अपनी हंसी कन्ट्रोल नहीं कर पाएंगे। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक तेंदुआ अपने रास्ते जा रहा होता है तभी वो एक शीशे के सामने पहुंच जाता है और खुद को आईने में देख कर चौक जाता है और उछल कूद करने लगता है वीडियो देख कर आप भी अपनी हंसी कण्ट्रोल नहीं कर पाएंगे। 

वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट(Tendue Ka Viral Video

इस वीडियो में एक तेंदुए को देखा जा सकता है. इसके पास में ही एक बड़ा सा शीशा रखा हुआ है. लेकिन जैसे ही तेंदुआ शीशा देखता है, ऐसी हरकतें करने लगता है कि जो कोई भी वीडियो देख रहा है, हंसते-हंसते लोटपोट  हो जा रहा है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…

https://twitter.com/OTerrifying/status/1583615570309951488?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1583615570309951488%7Ctwgr%5E01edfb9d6da9fe1b0a2c48a4e0964de5cbb28c1d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fwild-animals-reacting-to-see-mirror-people-laugh-out-loud-at-leopard-video-going-viral%2F1407310

तेंदुए का रिएक्शन है देखने लायक(Tendue Ka Viral Video

तेंदुआ पहले तो शीशे में खुद की छवि देखकर डर जाता है और फिर अटैक  करने लगता है. दरअसल इस खतरनाक लेकिन मासूम जानवर को लगता है कि सामने इसका कॉम्पिटिशन है यानी दूसरा तेंदुआ है जो कि इसे चैलेंज  करने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि तेंदुआ खुद को आईने में देखकर ऐसी प्रतिक्रिया देता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Tendue Ka Viral Video

इस 15 सेकेंड के वीडियो को लाखों लोग  देख चुके हैं. इतना ही नहीं इसे हजारों लोगों ने लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन  में लोग तेंदुए को क्यूट कहते नजर आए. कुछ ने इसे मासूम तो कुछ ने बेचारा कहा. हालांकि लोगों को ये वीडियो काफी मजेदार  लग रहा है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News