Tendue Ka Video – जंगल और जंगल में रहने वाले जानवर काफी हद तक इंसानों की तरह ही हरकतें करते हैं। दरअसल वो जानवर भी हैं तो जीवित प्राणी ही। कई बार जंगल से ऐसे मजेदार वीडियो सामने आ जाते हैं की आप खुद को उन्हें बार बार देखने से रोक नहीं पाएंगे।
अब अगर हम आपसे कहें की जिस तरह आप अपनी सेहत को लेकर एक्टिव हैं और योग करते हैं, कभी कभी आपने सूर्य नमस्कार भी किया होगा लेकिन क्या कभी आपने किसी जानवर को सूर्यनमस्कार करते देखा है और वो भी तेंदुए को अगर नहीं तो आज हम आपको वो हैरतअंगेज नजारा दिखाने वाले है।
IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Tendue Ka Video
दरअसल भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अद्भुत वाइल्डलाइफ वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक खूबसूरत तेंदुए का एक और दिलकश वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे तेंदुआ सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar Yoga) योग कर रहा है।
तेंदुए का सूर्य नमस्कार | Tendue Ka Video
वायरल क्लिप में, वाइल्ड कैट तेंदुआ अपनी झपकी से जागने के बाद सुबह की नियमित दिनचर्या करता हुई दिखाई देता है. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि तेंदुआ लोकप्रिय योग मुद्रा सूर्य नमस्कार कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
“तेंदुआ द्वारा सूर्य नमस्कार.” सुशांत नंदा ने सोमवार को क्लिप शेयर की और तब से इसे 124,000 से अधिक बार देखा गया और 2,500 से अधिक पसंद किया गया. क्लिप देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स बहुत खुश हुए और कमेंट बॉक्स में अपनी राय व्यक्त की।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.