Telangana Express Stoppage : तेंलगाना एक्सप्रेस के स्टापेज के लिए केंद्रीय मंत्री ने लिखा पत्र

By
On:
Follow Us

समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया था आग्रह

Telangana Express Stoppageबैतूल – जिले में रेलवे स्टापेज की सुविधाओं को लेकर हमेशा ही मांग उठती रही है और कई ट्रेनों के स्टापेज लगातार मांगे जाते रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिले के संवेदनशील सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज के लिए आग्रह किया है। जिसमें तेलंगाना एक्सप्रेस भी शामिल है।

सांसद ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

बैतूल जिले के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर जिले के पांच स्टेशनों के लिए 10 ट्रेनों के स्टापेज की मांग की है। जिनमें बैतूल रेलवे स्टेशन पर तेलंगाना एक्सप्रेस, अयोध्या-रामेश्वर श्रद्धासेतु एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस एवं एपी एक्सप्रेस के स्टापेज करने का उल्लेख है। इसी तरह से आमला रेलवे स्टेशन पर समता और संघमित्रा एक्सप्रेस, मुलताई स्टेशन पर अमरावती-जबलपुर एवं नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस, बरबटपुर स्टेशन पर अंडमान और पेंचवेली एक्सप्रेस तथा ढोढरामहु स्टेशन पर पेंचवेली एक्सप्रेस के स्टापेज का उल्लेख किया गया है।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा | Telangana Express Stoppage

नईदिल्ली से हैदराबाद जाने वाले तेलंगाना एक्सप्रेस के बैतूल में स्टापेज को लेकर श्रीराम मंदिर, शिव मंदिर ट्रस्ट के सचिव नवनीत गर्ग सहित जागरूक नागरिकों ने केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया गया था कि नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस का स्टापेज बैतूल स्टेशन पर कराया जाए। इस ट्रेन का वर्तमान में भोपाल के बाद सीधा नागपुर मेंं स्टापेज है। इसके स्टापेज होने से बैतूलवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उन्हें हैदराबाद आना-जाना आसान हो जाएगा।

अभी ट्रेन के हैं 18 स्टापेज

तेलंगाना एक्सप्रेस क्रमांक 12723/12724 के हैदराबाद से नई दिल्ली के बीच में 18 स्टापेज हैं जिनमें यह ट्रेन 1683 किमी. की दूरी तय करती है। इसके जो स्टापेज हैं उनमें यह ट्रेन नागपुर से सीधे भोपाल रूकती है। इन दोनों स्टेशनों के बीच में 390 किमी. की दूरी है। यदि बैतूल में इस ट्रेन का स्टापेज मिलता है तो इससे बैतूल जिले से हैदराबाद आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल जाएगी।

इसलिए जरूरी है स्टापेज | Telangana Express Stoppage

बैतूल जिला कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यहां पर पाथाखेड़ा में डब्ल्यूसीएल की खदानें हैं जहां दक्षिण भारत अधिकांश लोग नौकरी करते हैं। इनको अपने गंतव्य तक जाने के लिए कई ट्रेनें बदलनी पड़ती है। इसके अलावा सारनी में सतपुड़ा पॉवर प्लांट, आमला में एयर फोर्स संंस्थान है जिसमें दक्षिण भारत के भी सैकड़ों लोग कार्यरत हंै। साथ ही देश मेें प्रसिद्ध पांचवें धाम के रूप में बालाजीपुरम में मंदिर के दर्शन के लिए भी लोग बाहर से आते हैं। इनके लिए भी इस ट्रेन का स्टापेज सौगात के रूप में रहेगा।

सैकड़ों बच्चे हैं हैदराबाद में

बैतूल जिले के सैकड़ों बच्चे आईटी सेक्टर में पढ़ाई कर रहे हैं और नौकरी भी कर रहे हैं। इन बच्चों और उनके परिजनों को बैतूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा ना होने के कारण उन्हें नागपुर आना पड़ता है और इसके बाद दूसरी ट्रेन से बैतूल आती है। कई बार तो स्थिति यह होती है कि जल्दी जाने के कारण उन्हें हवाई जहाज से सफर करना पड़ता है।जिसका किराया भी महंगा होता है।

मेडिकल हब है हैदराबाद | Telangana Express Stoppage

हैदराबाद शहर में सभी बीमारियों के अंतर्राष्ट्रीय सुविधा के हास्पिटल बन गए हैं जिसके लिए बैतूल सहित आसपास के कई क्षेत्रों के मरीज सहित उनके परिजन भी उपचार के लिए हैदराबाद आते-जाते हैं। हैदराबाद में कैंसर का अच्छा इलाज होता है। बैतूल के कई मरीजों का यहां उपचार हुआ है और इन मरीजों को बार-बार हैदराबाद जाना पड़ता है। इसके अलावा आंख, घुटने, लीवर सहित गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोग हैदराबाद जाते हैं। अगर उन्हें इस सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा मिल जाए तो उन्हें आसानी हो जाएगी।

अगर स्टापेज हुआ तो यह रहेगा शेड्यूल

यह ट्रेन हैदराबाद से सुबह 6 बजे निकलती है और नागपुर दोपहर 3.20 पर पहुंचती है, यदि बैतूल स्टापेज हो गया तो यह शाम 5.30 बजे बैतूल आएगी। इसी तरह से दिल्ली से चलने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस 4 बजे शाम को निकलती है और भोपाल रात 1.20 बजे भोपाल पहुंचती है। यदि बैतूल स्टापेज हुआ तो यह ट्रेन सुबह 4.30 बजे बैतूल पहुंचेगी।