निलय डागा और सुनील शर्मा के नेतृत्व में एसपी से मिले कांग्रेसी
Teacher Suspicious Death – बैतूल – शिक्षक लल्लू राम माथनकर की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां कल परिजनों और वार्डवासियों ने गंज थाने में हंगामा करते हुए आरोप लगाया था कि शिक्षक की मौत पुलिस प्रताडऩा से हुई है। आज इस मामले में कांगे्रस विधायक निलय डागा और जिला कांग्रेस शहर सामने आए हैं। कांग्रेस ने संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ज्ञापन सौंपा है।

Also Read – Bagh Aur Hiran Ka Video – बाघ ने बनाया हिरण के शिकार का मन, लेकिन पलट गया पासा
कांग्रेस के ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 7 फरवरी को मृतक लल्लीराम माथनकर के परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई थी उसके बाद उसकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। ऐसी अवस्था मेंं इसकी न्यायिक जांच कराई जाए। साथ ही यह भी मांग की गई है कि जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष कराई जाए।
Also Read – अब लोन लेने वालों को झटका, RBI ने इतना बढ़ा दिया रेपो रेट, चुकानी होगी ज्यादा EMI
यह थे मौजूद | Teacher Suspicious Death
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर विधायक निलय डागा, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, समीर खान, ब्रज पांडे, मोनू बडोनिया, प्रशांत मरोठी, पुष्पा पेंद्राम, धीरू शर्मा, सुनील जेधे, करण प्रजापति, प्रशांत राजपूत, अनिल जैन, मुकेश झारे, मनोज आहूजा, मोनिका निरापुरे, ऋषि दीक्षित, एनआर धोटे, संतोष यादव, नारायण धोटे, उदल जयसिंहपुरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.