Tax बचाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान, फायदा सुनकर छुम उठोगे,

By
On:
Follow Us

Tax Saving Tips: भरने की तारीख नजदीक आना शुरु हो चुकी है। अप्रैल के महीने से इनकम टैक्स दाखिल करने को लेकर प्रतिक्रिया शुरु होने की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच अप्रैल के पहले ही कार्य करना अहम समाझा जा रहा है। इस काम को करने के अलावा बचत का फायदा मिलने जा रहा है।

यह भी पढ़े - लूट लो भईया ऑफर, Yamaha का चमचाता Scooter घर लाये मात्र 15,000 रुपये में, जानें डिटेल

हाल ही में बजट 2023 को पेश करने के दौरान देखा जाए तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब की बात करें तो बढ़त किया गया था। नए बदलाव के तहत अब नए टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करना है तो आपको कुछ भी देने की जरुरत नहीं मानी जा रही है। हालांकि पुराने टैक्स रिजीम में ये लिमिट को काफी अधिक बढ़ा दिया गया है।

इनकम Tax का मिलने जा रहा है लाभ

पुराने Tax रिजीम के अनुसार देखा जाए तो अगर कोई शख्स Tax दाखिल करने की योजना बना रहा है तो उसे टैक्सेबल इनकम पर Tax चुकाने की जरुरत हो जाती है। वहीं इस Tax रिजीम में इनकम टैक्स एक्ट के की धारा 80C की बात करें तो इसके मुताबिक ही आपको टैक्स छूट का फायदा होने जा रहा है।

Tax बचाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान, फायदा सुनकर छुम उठोगे,
 यह भी पढ़े - Gold Today Price: एक दिन में ही सोने के दाम आये आसमान से निचे, फटाफट जानें 22 से 24 कैरेट का भाव,

ऐसे में अगर आपको भी पुराने टैक्स रिजीम के अनुसार फायदा चाहिए तो आसानी के साथ आवेदन के बाद फायदा मिलने जा रहा है। इसकी मदद से आपको टैक्स में बचत करने का मौका मिल रहा है।

Tax में बचत का फटाफट मिल जाता है फायदा

Old Tax Regime के मुताबिक बात करें तो 2.5 लाख रुपये की सालाना इनकम से लेकर 5 लाख रुपये तक पर टैक्स देना जरुरी माना जा रहा है। और 5 लाख रुपये की सालाना इनकम पर रिबेट भी हासिल करने का फायदा ले सकते हैं। ऐसे में 5 लाख रुपये से ऊपर की इनकम पर टैक्स मिलने का फायदा हो जाता है।

Leave a Comment