Tatkal Passport – अगर जल्दी चाहिए पासपोर्ट तो ऐसे करें करें Online Apply

By
On:
Follow Us

वेबसाइट के माध्यम से होगा जल्दी प्रोसेस 

Tatkal Passportकिसी भी आदमी के लिए पासपोर्ट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिससे की वो विदेश यात्रा कर सकता है। लेकिन कई दफा सिचुएशन ऐसी हो जाती है की हमें अर्जेंट पासपोर्ट की जरुरत पड़ जाती है और फिर हमें इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में आप पासपोर्ट बनवाने के लिए तत्काल सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस सेवा के साथ आप बड़ी ही आसानी और तेजी के साथ इसे बनवाने का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। ये प्रोसेस एक दम नॉर्मल पासपोर्ट वाले प्रोसेस जैसा ही होता है। 

वेबसाइट के माध्यम से करें अप्लाई | Tatkal Passport 

इस सर्विस के लिए आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवेदकों को व्यक्तिगत इंटरव्यू में भाग लेना पड़ता है. एक बार जब डॉक्युमेंट वेरिफाई हो जाते हैं और पासपोर्ट(Tatkal Passport) ‘ग्रांटेड’ हो जाता है, तो आवेदक एक दिन के भीतर पासपोर्ट भेजे जाने की उम्मीद कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन | Tatkal Passport 

1.पासपोर्ट पोर्टल पर लॉग इन करें और ‘नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.

2.तत्काल(Tatkal Passport) मोड का चयन करना सुनिश्चित करें.
 
3.आवेदन पत्र में सभी सही जानकारी ऑनलाइन भरें.
 
4.एक बार अपलोड पूरा हो जाने पर, पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए “पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट” लिंक पर क्लिक करें.

5.सही पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) स्थान चुनें और अपना पीएसके चुनें.
 
6.चयनित पीएसके पर अपनी पसंदीदा अपॉइंटमेंट तिथि और समय बुक करने के बाद, आप ऑनलाइन भुगतान पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे.  

7.भुगतान भी पूरा हो जाने के बाद, आपको एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर (एआरएन) या अपॉइंटमेंट नंबर वाली एप्लिकेशन रसीद का प्रिंट आउट लेना होगा.

8.अब आपको अपनी अपॉइंटमेंट बुक होने की तारीख और समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) पर जाना होगा. आपको भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट मूल दस्तावेजों के साथ लेना होगा – जैसे जन्म तिथि का प्रमाण, फोटो के साथ पहचान प्रमाण, निवास का प्रमाण और राष्ट्रीयता का प्रमाण। 

Source – Internet