Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tata Sierra 2025 का धमाकेदार रिवील, लॉन्च डेट कन्फर्म

By
On:

Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड SUV Tata Sierra 2025 का खुलासा कर दिया है। अब यह आइकॉनिक SUV इंडिया में 25 नवंबर 2025 को लॉन्च होने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक कई बार सड़कों पर दिखाई दे चुकी है। टाटा की क्लासिक Sierra 2003 में बंद हो गई थी और लगभग 22 साल बाद यह नई, मॉडर्न और हाई-टेक अवतार में वापसी कर रही है।

डिज़ाइन में पुरानी यादें, लेकिन लुक एकदम मॉडर्न

नई टाटा सिएरा का डिज़ाइन पुराने 1990 मॉडल से इंस्पायर्ड है लेकिन यह अब पूरी तरह मॉडर्न SUV स्टाइल में दिखाई देती है। फ्रंट में जुड़े हुए LED DRLs, बम्पर में इंटीग्रेटेड हेडलैंप, चौड़ी ग्रिल और दमदार बम्पर दिया गया है। बॉक्सी लुक और आइकॉनिक Alpine Window का फील इस बार भी बरकरार है, लेकिन अब SUV चार दरवाजों के साथ आएगी। इसमें फ्लश डोर हैंडल्स और डुअल-टोन मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर में LED टेल लैंप और ग्लॉसी ब्लैक बम्पर इसका प्रीमियम स्टाइल दिखाते हैं।

केबिन में ट्रिपल स्क्रीन, लग्ज़री इंटीरियर और कम्फर्ट की फील

SUV के इंटीरियर में सबसे बड़ा हाईलाइट है फुल-विड्थ ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, जो डैशबोर्ड को पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। इंटीरियर में येलो हाइलाइट्स, स्लिम AC वेंट्स और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें लाइटेड लोगो नज़र आता है। रियर सीट पर तीन हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट दिए गए हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्रा भी एकदम रिलैक्सिंग लगेगी।

फीचर्स और सेफ्टी में लेवल-2 ADAS और 360° कैमरा

इस SUV में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे सेगमेंट में काफी एडवांस बनाते हैं। इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड पावर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। सेफ्टी में 7 एयरबैग, ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360° कैमरा और Level-2 ADAS जैसी टेक्नोलॉजी शामिल होगी।

Read Also:मध्य प्रदेश में एक्सोटिक जानवरों की तस्करी रोकने सख्त नियम लागू,हर छह महीने में मेडिकल रिपोर्ट अनिवार्य

इंजन ऑप्शन और कीमत, किससे होगा मुकाबला

टाटा सिएरा के पेट्रोल वेरिएंट में अनुमानित 1.5L T-GDI टर्बो इंजन दिया जाएगा, जो लगभग 170PS पावर और 280Nm टॉर्क जनरेट करेगा। डीज़ल में 1.5L इंजन मिलने की संभावना है, जो करीब 118PS पावर और 260Nm टॉर्क दे सकता है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ऑप्शन दिया जा सकता है। बाद में इसका इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी लॉन्च किया जाएगा।

कीमत लगभग ₹11 लाख एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, VW Taigun, Maruti Grand Vitara, Honda Elevate और MG Astor से होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News