फीचर्स में देती है Land Rover को टक्कर
TATA Safari Facelift – सभी कार निर्माता कंपनियां समय के साथ साथ अपनी कारों को और बहतर करने के लिए कोशिश करते रहती हैं। इसी कड़ी में TATA ने अपनी दमदार और शानदार SUV TATA Safari के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। जिसमे की शानदार फीचर्स के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है।
लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से प्रेरित | TATA Safari Facelift
अगर हम बात करें इस गाड़ी के प्लेटफार्म की तो इसे लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से प्रेरित OMEGARC पर बनाया जा रहा है। इस प्लेटफार्म की खासियत ही ये है की ये अपने बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और मजबूती के लिए लोकप्रिय है। कंपनी इस कार को बनाने के लिए इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 आर्किटेक्चर का इस्तेमाल कर रही है. इसी डिजाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल टाटा हैरियर में भी किया जा रहा है. इसी प्लेटफॉर्म के वजह से नई सफारी NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग लाने में कामयाब हुई है।
फीचर्स की भरमार
इस गाड़ी के फीचर्स की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें भर भर के फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसमें 12.3-इंच के टचस्क्रीन के साथ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, हवादार फ्रंट और रियर (केवल 6-सीटर वर्जन में) सीटें, एयर प्यूरीफायर, मेमोरी के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Personality Test – बैठने के तरीके से समझें व्यक्ति की पर्सनालिटी
सेफ्टी फीचर्स | TATA Safari Facelift
सुरक्षा को दृस्टिगत रखते हुए इस SUV में 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट भी दिया है जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. कुल मिलकर देखें तो सफारी में सेफ्टी फीचर्स में कंपनी ने कोई कमी नहीं की है।
दमदार इंजन
टाटा सफारी फेसलिफ्ट पहले की तरह 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आ रही है, जो 170PS का पॉवर और 350Nm का टॉर्क देता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का ऑप्शन मिलता है. नई सफारी को 2024 के आस पास 1.5 लीटर डीजल इंजन में भी लाने की योजना है. कंपनी ने नई सफारी की शुरूआती कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Uric Acid – बैड यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करेंगे ये हरे पत्ते