Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

2.60 लाख के बंपर डिस्काउंट के साथ ख़रीदे Tata Nexon EV Max Prime, जानिए कीमत और रेंज,

By
On:

2.60 लाख के बंपर डिस्काउंट के साथ ख़रीदे Tata Nexon EV Max Prime, जानिए कीमत और रेंज,

Tata Nexon EV Max Prime – भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। टाटा मोटर्स ने इस साल सितंबर में नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। लेकिन इस समय डीलरों के पास प्राइम और मैक्स के दोनों वेरिएंट के काफी अधिक स्टॉक मौजूद है। जिसके कारण 2.60 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट वाहन निर्माता कंपनी दे रही है। यह साल के आखिरी का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। ये ऑफर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिलती है। ये ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक वैलिड है। चलिए आपको इसके बारे में और विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढ़े – Aprilia RS 457 vs KTM RC 390 – जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत में कौनसी बाइक है बेहतर,

Tata Nexon EV Max Prime

वाहन निर्माता कंपनी नेक्सन ईवी प्राइम के सभी वेरिएंट पर 1.40 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। वहीं ईवी मैक्स के सभी वेरिएंट पर 50 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 2.10 लाख रुपये की नकद छूट भी मिल रहा है।

Tata nexon ev max prime कीमत

भारतीय बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.50 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये के बीच थी। लेकिन छूट के बाद इस कार की कीमत 12.60 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं -फेसलिफ्ट मैक्स वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये और 19.54 लाख रुपये के बीच थी। जो छूट के बाद 13.89 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये हो गई।

ये भी पढ़े – Leopard or Pig ka Video – तेंदुआ और जंगली सूअर का हुआ आमना-सामना, वीडियो हुआ वायरल,

Tata nexon ev max prime रेंज

नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है। इस कार की ARAI-प्रमाणित रेंज 312 किमी. है। वहीं नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5kWh बैटरी के साथ 143hp की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिसकी ARA-प्रमाणित रेंज 437 किमी. है। अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, ये ऑफर अलग -अलग शहरों में अलग -अलग हो सकती है। ये स्टॉक के उपलब्धता पर निर्भर करती है। इसलिए कार लेने से पहले एक बार छूट के लिए अपने आस -पास के डीलरशिप पर जाकर चेक करें।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News