Leopard or Pig ka Video – तेंदुआ और जंगली सूअर का हुआ आमना-सामना, वीडियो हुआ वायरल,
यह भी पढ़े – Golgappa Wale ka Video – गोलगप्पे वाले भैया की एक दिन कमाई जान उड़ जायगे होश | देखे वीडियो
Leopard or Pig ka Video – जंगल में रहने वाले जानवरों को अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। तेंदुआ और इसके जैसे मांसाहारी जानवर हर रोज इस सोच के साथ उठते हैं कि अगर आज शिकार नहीं किया तो भूखा मर जाऊंगा। तो वहीं हिरण जैसे शाकाहारी और कमजोर जानवर यह सोच कर उठते हैं कि अगर आज तेज नहीं भागा तो शिकार हो जाऊंगा। जानवरों की इस लड़ाई में ज्यादातर वही जीतता है जो ताकतवर होता है। लेकिन सोचिए जब तीन ताकतवर जानवर आपस में भिड़ेंगे तो क्या होगा?
A very interesting and rare triangular #fight in #forests between three very powerful #wild_animals– #leopard, wild boar and #Hynea– completely unexpected outcome at the end- any practical #life lessons? pic.twitter.com/4ZF28DM0xW
— Uttarakhand Forest Research Institute (@ukfrihaldwani) September 16, 2023
यह भी पढ़े – Video – पुलिस वाले के साथ लड़की के डांस का वायरल वीडियो, GRP ने की बड़ी कार्रवाई,
तेंदुआ, जंगली सूअर और हाइन आमने-सामने
सोशल मीडिया पर आजकल एक बहुत ही दुर्लभ वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे वीडियो आपको आमतौर पर देखने के लिए नहीं मिलते होंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि तेंदुआ घास के बीच घात लगाए बैठा है। एक जंगली सूअर जैसे ही वहीं से गुजरता है, तेंदुआ उस पर हमला कर देता है। सूअर खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करता है मगर तेंदुआ उस पर अपनी मजबूत पकड़ बना लेता है। कुछ समय बाद वीडियो में ऐसा नजर आता है कि सूअर का शिकार हो गया है। इसके बाद वहां एक हाइना की एंट्री होती है। जैसे ही हाइना आता है वीडियो में एक ट्विस्ट देखने को मिलता है। अब तक शांत पड़ा सूअर अचानक झटके के साथ उठता है और दोनों पर हमला करता है। अचानक हुए इस हमले बचने के लिए दोनों जानवर अलग हो जाते हैं और सूअर वहां से भाग जाता है।