Tata की कौन सी कार खरीदें? Nexon से Punch तक सभी गाड़ियों की नई कीमतें, CNG गाड़ी भी शामिल

By
On:
Follow Us

आज हम आपको Tata Nexon से लेकर Tata Punch तक कंपनी की सभी 7 पैसेजर गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद की कार को अपने बजट में खुद चुन सकेंगे।

अगर आप नए साल में टाटा की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको नई कीमतों के बारे में पता लगा लेना चाहिए। आज हम आपको टाटा मोटर्स की सभी 7 पैसेजर गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Tata Tiagoसे लेकर Tata Nexon और Tata Punch शामिल हैं। इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि टाटा की कौन सी कार आपके बजट में सबसे किफायती रहेगी।

टाटा की गाड़ियों के नामशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतCNG
Tata Tiago6,44,900 रुपये7,54,900 रुपये7,89,900 रुपये
Tata Tigor6,09,900 रुपये8,53,900 रुपये8,83,900 रुपये
Tata Punch5,99,900 रुपये9,53,900 रुपये
Tata Nexon7,69,900 रुपये14,17,900 रुपये
Tata Altroz6,34,900 रुपये10,24,900 रुपये
Tata Harrier14,79,900 रुपये22,34,900 रुपये
Tata Safari15,44,900 रुपये23,75,900 रुपये

यह भी पढ़े – इस नई Mahindra Bolero के फीचर्स के सामने Innova और Safari हुई फ़ैल, कीमत मात्र 3.20 लाख रुपये

टाटा टियागो कंपनी की सबसे सस्ती कार और टाटा टिगोर कंपनी की सबसे सस्ती सेडान है। Tata Tiago और Tata Tigor ये दोनों गाड़ियां IC इंजन के साथ, सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडलों में भी आती हैं।

सेफ्टी की बात करें तो टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रॉज ये तीनों ही देश की सबसे सुरक्षित कारों में आती हैं। इन सभी तीनों कारों को Global NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिली है। ध्यान देने वाली यहां यह है कि भारतीय बाजार में 5 लाख रुपये से कम के बजट में टाटा की कोई भी कार नहीं आती है।

Tata की कौन सी कार खरीदें? Nexon से Punch तक सभी गाड़ियों की नई कीमतें, CNG गाड़ी भी शामिल

यह भी पढ़े – मारुति दे रही Car Discount Offers, इन कारों पर मिल रही 65 हजार तक की छूट

Leave a Comment